Hindi

कहां है पूनम पांडेय की लाश ?24 घंटे साथ रहने वाले बॉडी गार्ड का खुलासा

Hindi

कहां है पूनम की डेड बॉडी

पूनम पांडे के निधन के बाद मुंबई से लेकर कानपुर तक हड़कंप मचा है।  अचानक मौत के बाद पूनम की डेड बॉडी गायब है।  उनके परिवार के लोगों का फोन ऑफ है। आखिर क्या सच है ? 

 

 

Image credits: our own
Hindi

क्या ये कोई PR स्टंट है।

लोग ये जानने के लिए बेकरार हैं कि अगर पूनम का निधन हो गया है तो अब तक अंतिम संस्कार की खबरें क्यों नहीं आ रही हैं? परिवार की तरफ से कोई बयान अब तक जारी क्यों नहीं हुआ है? 

 

Image credits: our own
Hindi

बॉडी गार्ड ने किया दावा

ऐसे कई सवालों के बीच पिछले 11 सालों से एक्ट्रेस के साथ काम कर रहे उनके बॉडीगार्ड अमीन खान का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक बड़ा दावा किया है। 
 

Image credits: our own
Hindi

परिवार वाले नहीं कर रहे हैं कॉन्टैक्ट

अमीन खान ने कहा कि मैं उसकी बहन तक पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं जो मुझे जवाब नहीं दे रही हैं। मैं मीडिया के माध्यम से उसकी मौत के बारे में पढ़ रहा हूं। 

 

Image credits: our own
Hindi

31 को फोटोशूट

पूनम पांडे के बॉडीगार्ड ने आगे बताया, 'मैं 31 जनवरी को उनके साथ था और हमने फीनिक्स मिल में रोहित वर्मा के लिए एक फोटो शूट किया था

 

Image credits: our own
Hindi

नहीं बीमार थीं पूनम

अमीन खान ने कहा, 'वह हमेशा फिट दिखती थीं।मुझे उनके खराब स्वास्थ्य का कोई संकेत नहीं मिले।  मैं उनकी बहन द्वारा मुझे सच बताने का इंतजार कर रहा हूं

Image credits: our own
Hindi

हमेशा पूनम के साथ रहते हैं अमीन

अमीन ने बताया कि वह 2011 से हमेशा पूनम के साथ रहते हैं और हाल ही में गोवा में भी शूटिंग की थी। उन्होंने यह भी कहा कि पूनम अपना ख्याल रख रही थीं और उनके पास एक पर्सनल ट्रेनर भी था। 

 

Image credits: our own
Hindi

शराब कम कर दिया था

अमीन ने बताया की पूनम ने अपनी शराब पीने की आदतों में भी कटौती कर दी है ।  मैं उसके घर गया था और वहां इस तरह का कोई संकेत नहीं मिला उनके परिवार के लोगों का फोन बंद है। 

Image credits: our own

सलमान खान की बहन को दिया तलाक ! अब कृति से शादी कर रहे हैं पुलकित

लिवइन रिलेशन, कुंवारी मां, सिंगल मदर ! स्मोकिंग से परेशान है ऐक्ट्रेस

ससुर की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़प ली बॉबी देओल ने ? साले ने किया केस

उफ़ ! तकिए की मदद से शूट हुआ था ये इंटिमेट सीन