ससुर की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी  हड़प ली बॉबी देओल ने ? साले ने किया केस
Hindi

ससुर की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़प ली बॉबी देओल ने ? साले ने किया केस

Hindi

हैप्पी बर्थडे  बॉबी देओल

बॉबी देओल इस समय  एनिमल' की वजह से काफी चर्चा में हैं। थिएटर के 56 दिन बाद ये फिल्म ओटीटी पर भी रिपब्लिक डे के मौके पर रिलीज हो गई है। आज बॉबी का जन्मदिम है। 

 

Image credits: our own
Hindi

कानूनी पचड़े में फंसे थे बॉबी

बॉबी देओल के बर्थडे पर ऐसा वाकया बताएंगे  जब वह कानूनी पचड़ों में फंस गए थे। चलिए 'थ्रोबैक इंटरव्यू' सीरीज में बॉबी देओल के उस किस्से के बारे में बताते है ।
 

Image credits: our own
Hindi

पहली नज़र में हो गया था पत्नी से प्यार

बॉबी देओल की पत्नी हैं तान्या आहूजा।तान्या को पहली बार ही देखते ही बॉबी को प्यार हो गया था।  बॉबी को ये भी नहीं पता होगा कि तान्या जाने माने बैंकरदेवेंद्र आहूजा की बेटी हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

फैशन डिजाइनर हैं तान्या

1996 में धूमधाम से पंजाबी रीति-रिवाज से तान्या आहूजा और बॉबी  की शादी हो गयी।  तान्या आहूजा पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। और उनका परिवार  काफी रईस परिवारों में से आता है। 

Image credits: our own
Hindi

तान्या के पिता का अफेयर

शादी के कुछ समय बाद बॉबी देओल और तान्या को पता चला कि  ससुर  का किसी एयरहोस्टेज से अफेयर चल रहा है। इस वजह से तान्या की फैमिली में काफी तनाव हो गया था। 


 

Image credits: our own
Hindi

बॉबी देओल पर 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप

देवेंद्र आहूजा का झुकाव बॉबी देओल और तान्या की ओर था इसलिए क्योंकि दोनों ने उनका साथ दिया था।वहीं, खबरों  ये भी कहा गया था कि  बेटे विक्रम को प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था। 

 

Image credits: our own
Hindi

बॉबी देओल के साले ने किया केस

तान्या के पिता की मौत के बाद विक्रम ने बॉबी देओल आरोप लगाया था कि उनकी बहन और जीजा ने पिता को भड़काया और 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़प ली। ऐसे में कई साल तक केस भी चला। 
 

Image credits: our own
Hindi

बॉबी देओल ने क्या कहा था

काफी विवाद होने के बाद बॉबी देओल ने  'हफिंगम पोस्ट' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इन कानूनी पचड़ों की वजह से उनके काफी पैसे खराब हो गए।  उन्हें काफी मुसीबत झेलनी पड़ी थी। 

Image credits: our own

उफ़ ! तकिए की मदद से शूट हुआ था ये इंटिमेट सीन

ये एक्ट्रेस हर इंटिमेट सीन के बाद लगाती थी क्रीम, चादर में लिपट कर....

बॉलीवुड में बड़ा तलाक! टूटा हेमा मालिनी की बेटी Esha Deol का घर

12 अफेयर के बाद भी 48 की उम्र में घर न बसा ! आज भी सिंगल