Entertainment

परिणीति से पहले ये 5 हसीनाएं राजनेताओं से रचा चुकी हैं शादी

Image credits: insta

परिणिति से पहले इन हीरोइनों ने थामा राजनेताों का हाथ

एक्ट्रेस परीणिति चोपड़ा आप सांसद राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने जा रही हैं। 24 सितबंर को दोनों की शादी है पर क्या आप जानते हैं परिणीति से पहले कई हसीनों ने राजनेता से शादी रचाई है। 

Image credits: insta

स्वरा भास्कर-फहाद अहमद

फरवरी महीने में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फवाद अहमद से शादी रचाई थी। दोनों जल्द ही अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। 

 

Image credits: insta

नवनीत कौर- रवि राणा

मराठी इंडस्ट्री की हीरोइन नवनीत कौर ने 2011 में राजनेत रवि राणा से शादी की। शादी के बाद नवनीत राजनीति में गईं अब सांसद हैं। उन्हें फायरब्रांड नेत्री के तौर पर जाना जाता है। 

 

Image credits: insta

आयशा टाकिया-फरहान आजमी

वांटेड फिल्म की हीरोइन आयशा टाकिया ने समाजवादी पार्टी के नेता फरहान आजमी से शादी रचाई। कई साल डेट करने के बाद 2009 में दोनों एक-दूजे के हो गए। 

 

Image credits: insta

राधिका-एचडी कुमारस्वामी

साउथ हीरोइन राधिका ने कर्नाटक के पूर्व CM एचडी कुमारस्वामी से 2006 में शादी रचाई थी। दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। दोनों के बीच उम्र का काफी फासला है। 

 

 

Image credits: insta

बॉलीवुड मूवी में हिंदी बिना नहीं की जा सकती फिल्मों की कल्पना

बेटी के जन्म के बाद फिर मां क्यों नहीं बन पाईं महिमा चौधरी? जानिए वजह

ये डाइट प्लान फॉलो कर 57 की उम्र में 27 के लगते हैं 'किंग खान'

इस हसीना पर लट्टू हुए ईशान किशन, दिखने में हीरोइन से कम नहीं