सलमान खान का नाम सोमी सली, संगीता बिजलानी ऐश्वर्या राय समेत कई ऐक्ट्रेस से जुड़ा लेकिन फिर भी वो कुंवारे रहे गए।
जूही चावला बेहद खूबसूरत होने के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में एक वक्त था जब सलमान खान भी उनपर मर-मिटे थे।
जूही ने सलमान खान के दिल में ऐसी जगह बना ली थी कि वो उन्हें अपनी बीवी तक बनाने को तैयार थे। लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था।
सलमान खान ने शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन जूही चावला के पिता ने उनका यह प्रपोजल ठुकरा दिया खुद एक इंटरव्यू में सलमान खान ने यह बात बताई थी।
सलमान ने कहा कि शायद इस वक्त उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे और उन्हें एक अच्छा दामाद चाहिए था और इसी वजह से ये प्रपोजल ठुकरा दिया।
सलमान ने बताया था कि जूही उनके साथ फिल्मो में काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि,साल 1997 में आई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सलमान और जूही का एक कोर्ट मैरिज सीन जरूर नजर आया।