Hindi

पैसा बना जूही चावला और सलमान की शादी के बीच में दिवार ! कट गया रिश्ता

Hindi

बॉलीवुड के एलिजिबल बैचलर

सलमान खान का नाम सोमी सली, संगीता बिजलानी ऐश्वर्या राय समेत कई ऐक्ट्रेस से जुड़ा लेकिन फिर भी वो कुंवारे रहे गए। 

 

Image credits: our own
Hindi

सलमान को हुआ था जूही से इश्क

जूही चावला बेहद खूबसूरत  होने के साथ-साथ अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में एक वक्त था जब सलमान खान भी उनपर मर-मिटे थे। 

 

Image credits: our own
Hindi

बीवी बनाना चाहते थे जूही को

जूही ने सलमान खान के दिल में ऐसी जगह बना ली थी कि वो उन्हें अपनी बीवी तक बनाने को तैयार थे। लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था। 

 

Image credits: our own
Hindi

जूही के पिता ने रिश्ते से किया इंकार

सलमान खान ने शादी करने का मन बना लिया था। लेकिन जूही चावला के पिता ने उनका यह प्रपोजल ठुकरा दिया  खुद एक  इंटरव्यू में सलमान खान ने यह बात बताई थी। 

 

Image credits: our own
Hindi

पैसा कम था इसलिए ठुकरा दिया रिश्ता

सलमान ने कहा कि शायद इस वक्त उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे और उन्हें एक अच्छा दामाद चाहिए था और इसी वजह से ये प्रपोजल ठुकरा दिया। 

 

Image credits: our own
Hindi

जूही नही करना चाहती थीं सलमान के साथ काम

 सलमान ने बताया  था कि जूही उनके साथ फिल्मो में काम नहीं करना चाहती थीं। हालांकि,साल 1997 में आई फिल्म 'दीवाना मस्ताना' में सलमान और जूही का एक कोर्ट मैरिज सीन जरूर नजर आया।

Image credits: our own

सुपरहिट एक्टर की पत्नी का निकाला गया ब्रेस्ट ! कैंसर से जीत लिया जंग

कहां है पूनम पांडेय की लाश ?24 घंटे साथ रहने वाले बॉडी गार्ड का खुलासा

सलमान खान की बहन को दिया तलाक ! अब कृति से शादी कर रहे हैं पुलकित

लिवइन रिलेशन, कुंवारी मां, सिंगल मदर ! स्मोकिंग से परेशान है ऐक्ट्रेस