Hindi

ये है कटरीना कैफ की जुड़वां बहन ! कुम्भ के मेले में बिछड़ गयी थीं ?

Hindi

कटरीना की हमशक्ल

बी टाउन की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस  कैटरीना कैफ की हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है। आप भी  पहचानने में धोखा खा जाएंगे, आइये आपको दिखाते हैं उनकी तस्वीर।

 

Image credits: our own
Hindi

फैशन ब्लॉगर है कटरीना की हमशक्ल

दरअसल ये अलीना राय हैं जो  पेशे से यह एक फैशन ब्लॉगर हैं, ऐक्ट्रेस और मॉडल है  और  ये लड़की हुबहू कटरीना कैफ की तरह दिखती है और अपने  लुक की वजह से सुर्खियां में है। 

 

Image credits: our own
Hindi

एक्ट्रेस हैं अलीना

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अलीना राय की तस्वीरें देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे कि असली कटरीना कौन है। कटरीना कैफ की हमशक्ल अलीना राय भी एक्ट्रेस ही हैं 

 

Image credits: our own
Hindi

इंस्टा पर एक मिलियन फॉलोवर

इंस्टाग्राम पर फिलहाल उनके एक मिलियन फॉलोअर्स हैं और इसकी संख्या अब बढ़ती ही जा रही है।  उनकी तस्वीरों पर कमेंट करके लोग उन्हें 'सिंह इज किंग' वाली कैटरीना कह रहे हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

लंदन से  भारत आईं किस्मत आज़माने

अलीना भी लंदन से हैं जहां वह अपने परिवार के साथ रहती थीं।  वह मॉडलिंग और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने के लिए पिछले साल भारत आ गईं। 

 

Image credits: our own
Hindi

लखनऊ जंक्शन से करेंगी डेब्यू

अलीना मॉडलिंग करती हैं और अलीना जल्द ही लखनऊ जंक्शन नाम की एक फिल्म से अपना डेब्यू करेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

कुम्भ के मेले में बिछड़ी

अलीना की तस्वीर पर यूज़र अजब गजब कमेंट कर रहे हैं इन्ही में एक ने लिखा की कटरीना की जुड़वां बहन जो कुम्भ में बिछड़ गयी थी। 

Image credits: our own

पैसा बना जूही चावला और सलमान की शादी के बीच में दिवार !कट गया रिश्ता

सुपरहिट एक्टर की पत्नी का निकाला गया ब्रेस्ट ! कैंसर से जीत लिया जंग

कहां है पूनम पांडेय की लाश ?24 घंटे साथ रहने वाले बॉडी गार्ड का खुलासा

सलमान खान की बहन को दिया तलाक ! अब कृति से शादी कर रहे हैं पुलकित