सिद्धू मूसेवाला की मां की तरह IVF की मदद ये सेलिब्रटी बनें पेरेंट्स
entertainment Mar 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
मिसकैरिज के बाद आमिर खान की पत्नी ने लिया IVF सेरोगेसी का सहारा
आमिर खान की पहली शादी से उन्हें दो बच्चे हैं। उन्होंने दूसरी शादी किरण राव से की थी। मिरकैरिज के बाद किरण IVF सेरोगेसी की मदद से एक बेटे की मां बनीं।
Image credits: social media
Hindi
43 की उम्र में फराह खान ने दिया तीन बच्चों को जन्म
साल 2008 में बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने IVF टेक्नीक से तीन बच्चों को जन्म दिया था। जब फराह खान मां बनी थी, उस समय उनकी उम्र 43 साल थी।
Image credits: social media
Hindi
करन जौहर बनें दो बच्चों के पेरेंट्स
इसे टेक्नोलॉजी का ही कमाल कहेंगे कि बिना शादी के आज के समय में पेरेंट्स बनना संभव है। बॉलीवुड के फिल्ममेकर करन जौहर ने भी पिता बनने के लिए IVF का सहारा लिया।
Image credits: social media
Hindi
शाहरुख खान के बेटे अबराम का जन्म हुआ IVF सरोगेसी से
शाहरुख खान के तीन बच्चे हैं। उनका सबसे छोटा बेटा अबराम आईवीएफ सेरोगेसी टेक्नोलॉजी की मदद से पैदा हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
सनी लियोनी के जुड़वा बच्चे
एक बच्चे को गोद लेने के बाद एक्ट्रेस सनी लियोनी और डेनियल जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बने थे। सरोगेसी की मदद से ये कपल दो परेंट्स बने थे।
Image credits: social media
Hindi
आईवीएफ की मदद से बिन ब्याही मां बनी एकता कपूर
भारत में सिंगल आईवीएफ पेरेंट्स के रूप में एकता कपूर का नाम गिना जाता है। फिल्म और टेलिविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर बिना शादी के आईवीएफ की मदद से मां बन चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
पेरेंट्स बनने के लिए तुषार कपूर ने चुना आईवीएफ का रास्ता
अपनी बहन की तरह ही तुषार कपूर ने भी सिंगल पेरेंट बन मिशाल कायम की। आईवीएफ सरोगेसी की मदद से तुषार कपूर लक्ष्य के पिता बनें।