पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड वायरल !13 मार्च को शादी
Hindi

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड वायरल !13 मार्च को शादी

13 मार्च को शादी
Hindi

13 मार्च को शादी

पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा का वेडिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके अनुसार कपल जल्द  शादी के बंधन में बंधेगा। 

 

Image credits: our own
सेरिनिक वेडिंग कार्ड
Hindi

सेरिनिक वेडिंग कार्ड

पुलकित का वेडिंग कार्ड काफी अलग और प्यारा है जिसमे एक सेरेनिक व्यू की पेंटिंग है।  जोड़ा शांत नीले पानी से घिरी बालकनी पर बैठा  है, पुलकित गिटार बजा रहा है।  

 

Image credits: our own
पुलकित और कृति लम्बे समय से डेट कर रहे हैं
Hindi

पुलकित और कृति लम्बे समय से डेट कर रहे हैं

पुलकित और कृति लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और उनके फैंस भी अब दोनों स्टार्स को शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते है। 

 

Image credits: our own
Hindi

30 जनवरी को हुई थी सगाई

बीती 30 जनवरी को पुलकित और कृति की रिंग सेरेमननी की फोटो वायरल हुई थी जिसके बाद फैंस इन दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे 

 

Image credits: our own
Hindi

दूसरी बार दूल्हा बनेंगे पुलकित

पुलकित दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं।  उनकी पहली शादी साल 2014 में हुई थी जो 11 महीने में टूट गयी थी।  इसका इलज़ाम यामी गौतम पर गया था 

Image credits: our own
Hindi

एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप

पुलकित की पत्नी श्वेता ने  बताया था कि 2015 में उनका मिसकैरिज होने के बाद पुलकित ने यामी को डेट करना शुरू कर दिया था.

Image credits: our own

फिटनेस देख करिश्मा की उम्र का अंदाजा लगाना है मुश्किल!

जब 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी की मौत के बाद बैंक अकाउंट था लगभग खाली!

ननद ने दी भाभी को टक्कर, नज़र न लगे इनके रिश्ते को!

सूफी नाइट, मेंहदी के बाद आज होगी 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस सुरभि की शादी