घर में नहीं है मिठाई 10 मिनट में बनाएं मलाई रोल,मेहमान करेंगे तारीफ
Image credits: our own
घर पर बनाएं इंस्टेंट मलाई रोल
दिवाली पर मिठाई खत्म हो गई है और मंगाने का वक्त नहीं है तो आप घर पर ही कुछ मिनटों में टेस्टी मलाई रोल बना सकती हैं। जिसे खाने के बाद मेहमान भी उंगलियां चाटते रह जाएंगे।
Image credits: our own
मलाई रोल के लिए जरूरी हैं ये इंग्रेडिएंट्स
2 कटोरी दूध
4-5 ब्रेड के स्लाइस
आधा कप फ्रेश मलाई या क्रीम
एक कप कटे बादाम-पिस्ता
हाफ टेबल स्पून पीला रंग
4 बड़े चम्मच कंडेस्ट मिल्क
Image credits: our own
कैसे मनाएं मलाई रोल ?
सबसे पहले साफ-सुथरे बाउल में फ्रेश मलाई डालें, अगर मलाई नहीं है तो आप क्रीम का यूज करें। इसके बाद बाउल में 4 चम्मच कंडेस्ट मिल्क डालें।
Image credits: our own
ड्राई फूट्र्स करें मिक्स
मलाई और कंडेस्ट मिल्क के मिक्चर में थोड़ा पीला रंग डाले। आपको नारियल पसंद हैं तो उसका यूज करें नहीं तो पिस्ता और बादाम मिक्चर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
Image credits: our own
ब्रेड के किनारे को चाकू से हटाएं
इसके बाद 5 ब्रेड स्लाइस लें। ध्यान रहें ब्रेड के किनारे वाला हिस्सा नहीं होना चाहिए। इसके बाद दूसरे बाउल में 1-1 ब्रेड स्लाइस को दूध में भिगो दें।
Image credits: our own
ब्रेड स्लाइस से अलग करें दूध
ब्रेड स्लाइस को दूध में भिगोने के बाद एक-एक कर ब्रेड स्लाइस को निचोड़ लें और सारा दूध अलग कर दें। अब ब्रेड स्लाइसेस को बनाए गए मिक्चर में रखें।
Image credits: our own
रोल बनाएं या ऐसे ही सर्व करें
अगर आप ऐसे ही सर्व करना चाहती हैं तो कर सकती हैं। या फिर प्लेट में ब्रेड को पीसेज में काट लें और फिर प्लेट में रखें और उपर से कंडेस्ट मिल्क डालकर परोसें।