Lifestyle

सस्ते होकर भी महंगे लगेंगे 9 दिवाली Gifts, ऐसे मेहमानों को करें खुश

Image credits: our own

की-चेन

दिवाली पर इस वक्त ट्रेंडिग की-चेन गिफ्ट पसंद किया जा रहा है। आप मेहमानों को की चैन गिफ्ट कर सकते हैं। जिसमें दिवाली विशेज होंगी। मार्केट में आपको की चैन सेट आराम से मिल जाएगा। 

Image credits: our own

हैंडमेड कुकीज

इस बार बजट नहीं है तो आप घर पर ही हैंडमेड कुकीज बना सकती हैं और उन्हें अच्छे से पैक कर मेहमानों को गिफ्ट दे सकती हैं। ये बजट फ्रेंडली भी रहेगा और कुछ मीठा भी हो जाएगा। 

Image credits: our own

डिजाइनर दीए

गिफ्ट हैंपर के लिए डिजाइनर दीए भी बेस्ट ऑप्शन हैं। दिवाली का पर्व है ऐसे में वह आपके गिफ्ट से घर सजा सकते हैं। मार्केट में आपको तरह-तरह के बजट के हिसाब से दीए मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

ड्राई फ्रूट्स

आप दिवाली हैंपर के लिए बिल्कुल मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो ड्राई फ्रूट्स गिफ्ट हैंपर बेस्ट हैं। मार्केट में आपको बजट के हिसाब से कई तरह के ऐसे हैंपर मिल जाएंगे। 

Image credits: our own

तांबे के बर्तन

दिवाली पर गिफ्ट हैंपर्स पर दिल खोलकर खर्चा चाहते हैं तो तांबे का बर्तन सेट विद स्वीट बेस्ट रहेगा। ये देखने में लग्जरी लगने के साथ मेहमानों के घर में काम भी आ जाएगा। 

Image credits: our own

स्नैक्स

दिवाली गिफ्ट हैंपर के लिए स्नैक्स भी लोगों को पहली पसंद है। अगर आपका बजट भी ठीक-ठाक है तो आप स्नैक्स हैंपर गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: our own

भगवान की मूर्ति

दिवाली पर लक्ष्मी-गणेश की पूजा होती है। आपको बजट की कोई टेंशन नहीं है तो आप मेहमानों को भगवान की मूर्ति भी गिफ्ट कर सकते हैं। 

Image credits: our own

चॉकलेट हैंपर

ज्यादातर लोग मिलावटी मिठाई की जगह चॉकलेट हैंपर देना पसंद करते हैं। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ देखने में लग्जरी भी लगते हैं। आप भी इस बार मेहमानों को चॉकलेट हैंपर गिफ्ट करें।

Image credits: our own
Find Next One