500 की साड़ी भी दिखेगी खास,जब कैरी करेंगी 10 डिजाइनर ब्लाउज
lifestyle Mar 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
जरदोजी वर्क ब्लाउज
किसी भी प्लेन साड़ी संग आप गोल्डन कलर का जरदोजी वर्क ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। मिनिमल ज्वेलरी और सेटल मेकअप लुक कंप्लीट करेगा।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज
आजकल प्लेन साड़ी को फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज संग वियर करने का ट्रेंड चला है। राउंड नेक में आप इसे चुन सकती हैं। मेकअप जितना सिंपल रहेगा ब्लाउज का लुक उतना खिल कर आएगा।
Image credits: social media
Hindi
वन स्ट्रिप ब्लाउज
प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए आप वन स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। ये सेसी होने के साथ ग्लैमरस लगते हैं। ओपन हेयर और न्यूड मेकअप संग अटायर खिलेगा।
Image credits: social media
Hindi
चिकनकरी ब्लाउज
चिकनकरी ब्लाउज डिजाइन रफल साड़ी को यूनिक लुक देने के लिए बेस्ट है। व्हाइट एब्रॉयडरी ब्लाउज को आप टेलर से सिलवाऔर रेडीमेड भी ले सकती हैं। इसके साथ जूलरी की जरुरत नहीं पड़ती।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क ब्लाउज
कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो मिरर वर्क ब्लाउज ट्राई करें। टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। ऑक्सीडेंट ज्वेलरी,पिकिंश मेकअप और हैवी बन लुक संग टीमअप करें।
Image credits: social media
Hindi
नेट ब्लाउज
प्लेन साड़ी को हैवी लुक देने के लिए नेट ब्लाउज को भी ऑप्शन बना सकती हैं। बाजार- ऑनलाइन दोनों जगह इस तरह के पैर्टन मिल जाएंगे। जिसे आप न्यूड मेअकप संग वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
लीफ डिजाइन ब्लाउज
सॉटिन साड़ी के साथ आजकल लीफ डिजाइन ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। मार्केट में वेलवेट कपड़े ऐसा ब्लाउज मिल जाएगा। जिसे आप किसे भी प्लेन साड़ी संग वियर कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो ब्रालेट ब्लाउज को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप और नो ज्वेलरी लुक अटायर का फ्यूजन बरकरार रखेंगे।