मिलेंगे उ ला ला कमेंट, ट्राय करें विद्या बालन के Designer saree लुक्स
Image credits: social media
फ्लोरल प्रिंट साड़ी में विद्या
फ्लोरल प्रिंट होली के मौसम में बेहद प्यारा लगता है। आप किसी ब्राइट कलर के फ्लोरल प्रिंट का चुनाव कर सकते हैं। ब्लैक कलर की साड़ी के साथ में ऑक्सीडाइड्स ज्वेलरी खूबसूरत लगेगी।
Image credits: social media
इंडियो बांधनी साड़ी
विद्या बालन के ऊपर इंडियो बांधनी साड़ी सिंपल एंड सोबर लुक दे रही है। मैचिंग ब्लाउज के साथ ही ईयररिंग्स के साथ साड़ी को पेयर किया जा सकता है।
Image credits: social media
हैवी लुक के लिए चूज करें हैंडलूम साड़ी
विद्या बालन का साड़ी लव हर किसी को पता है। विद्या के ऊपर हैंडलूम साड़ी भी बेहद प्यारी लग रही है। सिल्क वुवेन बॉर्डर साड़ी को एथिकल टच दे रहा है।
Image credits: social media
बनारसी का ये रंग है एकदम खिला-खिला
यलो रंग में विद्या बालन ने ब्रोकेड बनारसी साड़ी पहनी है। साड़ी में फ्लोरल बूटा और मैचिंग गोटा बेहद प्यारा लग रहा है। इसे गोल्ड ज्वेलरी के साथ कम्प्लीट किया जा सकता है।
Image credits: social media
सिंपल एंड सोबर लुक के लिए ये साड़ी करें चूज
मिनिमल ऑर्नामेंट्स के साथ विद्या बालन की चेक बॉक्स साड़ी बेहद प्यारी लग रही है। साड़ी के साथ पहना गया पर्पल ब्लाइज लुक को इनहेंस कर रहा है।
Image credits: social media
कांजीवरम सांड़ी
रेड कलर में विद्या बालन ने कांजीवरम सांड़ी विद क्लासिक रेड एंड गोल्डन एल्बो लेंथ ब्लाउज पहना है। इसमें हैवी गोल्डन हार बेहद प्यारा लग रहा है। साड़ी के साथ गजरा लुक पूरा कर रहा है।
Image credits: social media
सिंपल कॉटन साड़ी
गर्मी के मौसम हैवी साड़ी पहनने का मन नहीं करता है। ऐसे में सिंपल एंड कलरफुल कॉटन साड़ी भी लुक में चार चांद लगा सकती है।