Lifestyle
शिवभक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आज आपको बेहद खास मंदिर के बारे में बताएंगे।
केदारनाथ,बाबातुंगनाथ मंदिर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या कभी बिजली महादेव मंदिर के बारे में सुना है। जहां हर 12 सालों में मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग में बिजली गिरती है।
कुल्लू स्थित बिजली महादेव मंदिर का रहस्य कोई नहीं समझ पाया है। हर 12 सालों में शिवलिंग पर बिजली गिरती है और शिवलिंगम के टुकड़े-टुकड़े हो जाते है। जिसे देखने लोग आते हैं।
शिवलिंग टूटने के बाद उसे लेप लगाकर पूजा जाता है। मंदिर को लेकर लोगों का मानना है कि महादेव इलाके को बड़ी आपदा से बचाते है। इसलिए हर 12 सालों में बिजली गिरती है।
कहा जाता है कुल्लू घाटी में कुलंत राक्षस का आतंक था। उसने रूप बदलकर पूरे राज्य का भ्रमण किया और लाहौल स्पीति के मंथन गांव जा पहुंचा जहां उसने व्यास नदी का प्रवाह रोकने की कोशिश की।
राक्षस की कायरतापूर्ण हरकत से ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गांव में बाढ़ आ गई। भगवान शिव भी असुर के आतंक को देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने राक्षस का वध कर दिया।
महादेव के हाथों वध के बाद राक्षस बड़े पर्वत में बना गया। जिसके बाद शहर का नाम कुल्लू पड़ा। मान्यता है शंकर जी के आदेश के बाद इंदद्रेव हर 12 सालो में पहाड़ पर बिजली गिराते हैं।