Mahashivratri: ऐसा मंदिर जहां हर 12 सालों में शिवलिंग पर गिरती बिजली
lifestyle Mar 08 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:x
Hindi
मार्च को मनाई जा रही महाशिवरात्रि
शिवभक्तों के लिए आज का दिन बेहद खास है। 8 मार्च को महाशिवरात्रि का पावन पर्व है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में आज आपको बेहद खास मंदिर के बारे में बताएंगे।
Image credits: adobe stock
Hindi
बर्फ की पहाड़ियों पर स्थित शिव मंदिर
केदारनाथ,बाबातुंगनाथ मंदिर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन क्या कभी बिजली महादेव मंदिर के बारे में सुना है। जहां हर 12 सालों में मंदिर के अंदर स्थित शिवलिंग में बिजली गिरती है।
Image credits: x
Hindi
शिवलिंग पर बिजली गिरने का रहस्य
कुल्लू स्थित बिजली महादेव मंदिर का रहस्य कोई नहीं समझ पाया है। हर 12 सालों में शिवलिंग पर बिजली गिरती है और शिवलिंगम के टुकड़े-टुकड़े हो जाते है। जिसे देखने लोग आते हैं।
Image credits: x
Hindi
बिजली महादेव की स्थानीय मान्यता
शिवलिंग टूटने के बाद उसे लेप लगाकर पूजा जाता है। मंदिर को लेकर लोगों का मानना है कि महादेव इलाके को बड़ी आपदा से बचाते है। इसलिए हर 12 सालों में बिजली गिरती है।
Image credits: x
Hindi
दिलचस्प है बिजली महादेव मंदिर की कहानी
कहा जाता है कुल्लू घाटी में कुलंत राक्षस का आतंक था। उसने रूप बदलकर पूरे राज्य का भ्रमण किया और लाहौल स्पीति के मंथन गांव जा पहुंचा जहां उसने व्यास नदी का प्रवाह रोकने की कोशिश की।
Image credits: x
Hindi
ब्यास नदी ने धारण किया रौद्र रूप
राक्षस की कायरतापूर्ण हरकत से ब्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया और गांव में बाढ़ आ गई। भगवान शिव भी असुर के आतंक को देख रहे थे जिसके बाद उन्होंने राक्षस का वध कर दिया।
Image credits: x
Hindi
राक्षस बना पर्वत
महादेव के हाथों वध के बाद राक्षस बड़े पर्वत में बना गया। जिसके बाद शहर का नाम कुल्लू पड़ा। मान्यता है शंकर जी के आदेश के बाद इंदद्रेव हर 12 सालो में पहाड़ पर बिजली गिराते हैं।