पड़ोसन रोककर पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Ambani Women's की 10 डिजाइनर साड़ी
Hindi

पड़ोसन रोककर पूछेगी दाम,जब पहनेंगी Ambani Women's की 10 डिजाइनर साड़ी

कांजीवरम साड़ी
Hindi

कांजीवरम साड़ी

शाही लुक के लिए नीता अंबानी की रेड कॉजीवरम साड़ी ट्राई कर सकती हैं। गोल्डन-रेड बॉर्डर में ये सुंदर लग रही हैं। उन्होंने डायमंड-गोल्ड हैवी नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: our own
पेस्टल कलर साड़ी
Hindi

पेस्टल कलर साड़ी

पेस्टल कलर की कांजीवरम में साड़ी में नीता अंबानी सुंदर लग रही हैं। उन्होने स्टड इयररिंग्स और 500 करोड़ के नेकलेस पहना है। आप भी इस साड़ी को मिनिमल ज्वेलरी संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
पर्ल वर्क डिजाइनर साड़ी
Hindi

पर्ल वर्क डिजाइनर साड़ी

नीता अंबानी पर्ल वर्क खूब पसंद करती हैं। उन्होंने ऑफ व्हाइट कलर में ये साड़ी चुनी है। उनका ब्लाउज भी मोतियों से तैयारी है। मिनिमल लुक के लिए उन्होंने लेयर्ड नेकलेस कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

श्लोका मेहता की शिमरी साड़ी

देवर के प्री वेडिंग फंक्शन में श्लोका मेहता ने मल्टीकलर शिमरी साड़ी पहनी थी। आप लुक ट्राई करें। उन्होने पिंक ब्लाउज और डायमंड चोकर नेकलेस पहना है,आप ब्रालेट संग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

श्लोका मेहता का गुजराती लुक

गुजराती पिंक-ऑरेंज साड़ी में श्लोका मेहता का लुक देखते बन रहा है। वह तस्वीर में आकाश अंबानी के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने ग्रीन एमराल्ड ज्वेलरी संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट की गोल्डन साड़ी

राधिका की गोल्डन लहंगा साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए बेस्ट है। साड़ी में फ्लोरल प्रिंट वर्क है। उन्होंने नेकलाइन ब्लाउज,डबल दुपट्टा और डायमंड ज्वेलरी संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क साड़ी

राधिका मर्चेंट सिल्वर सीक्वेंस वर्क साड़ी में हूर लग रही हैं। इस पैर्टन से मिलती-जुलती साड़ी मार्केट में मिल जाएगी। मिनिमल मेकअप और सिल्वर ज्वेलरी के साथ आप भी गजब लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ईशा अंबानी की शीयर साड़ी

ईशा अंबानी ने गोल्डन कलर की शीयर साड़ी वियर की है। ग्लैम लुक के लिए ऐसा लुक पा सकती हैं। लाइट मेकअप चोकर नेकेलस अटायर संग खिलेगा। डिफरेंट लुक के लिए बन ट्राई करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल नेट वर्क साड़ी

ईशा अंबानी लेवेंडर कलर की फ्लोरल नेट वर्क साड़ी में कमाल रही हैं। उन्होंने हॉल्टर नेक ब्लाउज.मैचिंग बेल्ट और चेन स्टाइल चोकर नेकलेस वियर किया है जो सिजलिंग लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram

Women's Day: अरबों की मालकिन हैं देश की ये 10 महिला एंटरप्रेन्योर

Mahashivratri: ऐसा मंदिर जहां हर 12 सालों में शिवलिंग पर गिरती बिजली

अब मिलेगा परफेक्ट फिगर,फॉलो करें TV की पार्वती का डाइट प्लान

Mahashivratri पर औरतें गलती से भी न छुए शिवलिंग,भुगतना पड़ेगा अंजाम