Lifestyle

Women's Day: अरबों की मालकिन हैं देश की ये 10 महिला एंटरप्रेन्योर

Image credits: social media

8 मार्च को Intranational Women's Day

हर साल 8 मार्च को नारी शक्ति के सम्मान में महिला दिवस मनाया जाता है। ऐसे में आज हम देश की 10 टॉप वुमन एंटरप्रेन्योर के बारे में बताएंगे जिन्होंने हर स्तर पर खुद को साबित किया है।

Image credits: freepik

किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw)

किरण मजूमदार 32000 करोड़ की कंपनी Biocon कंपनी की मालिक हैं। उन्होंने 10 हजार रुपए से बिजनेस की शुरुआत की थी। टीन के मकान में किरन ने पहली बार घरेलू फर्म की नींव रखी थी। 

Image credits: social media

फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar)

फाल्गुनी नायर महिलाओं के लिए प्रेरणा है। वह सेल्फ मेड अरबपति हैं। पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड Nykaa की फाउंडर है। उनकी नेटवर्थ 2.7 बिलियन है। 
 

Image credits: social media

रोशनी नादर (Roshni Nadar)

HCL टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नादर शिव नादर की बेटी हैं। वह भारत की सबसे रईस महिलाओं में शामिल हैं,जिन्हें 2019 में Forbes ने 100 पॉवरफुल वुमन में शामिल किया। 
 

Image credits: social media

उपासना टाकू (Upasna Taku)

 MobiKwik की को फाउंडर उपासना टाकू भी भारत की सफल एंटरप्रेन्योर में एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार,उनकी कंंपनी की मार्केट वेल्यू 925 बिलियन है। 

Image credits: social media

गरिमा साहनी (Garima Sawhney)

गरिमा साहनी स्त्री रोग विशेषज्ञ है। वह प्रिस्टन केयर के नाम से क्लिनिक चलाती हैं। आज उनका मेडिकल बिजनेस 16 हजार करोड़ के पार चला गया है। 

Image credits: social media

रजनी घोष  (Rajoshi Ghosh)

रजनी घोष (Rajoshi Ghosh) टेक कंपनी Hasura की सीईओ हैं। ये सेंट फ्रांस्सिकों बेस्ड कंपनी है। जिसकी मार्केट वेल्यू 8500 करोड़ से ज्यादा है। 

Image credits: social media

रुचि दीपक (Ruchi Deepak)

रुचि दीपक एको इंश्योरेंस की सह-संस्थापक हैं। वह आईआईटीयन भी रह चुकी हैं। उन्होंने खुद के दम पर 2,600 करोड़ रुपये से अधिक की बीमा कंपनी बनाई।

Image credits: social media

Ghazal Alagh (गजल अलख)

फेमस ब्यूटी ब्रांड MamaEarth की संस्थापक Ghazal Alagh को मां बनने के साथ स्टार्टअप का आइडिया आया था। आज उनकी कंपनी 9800 करोड़ की हो चुकी है। 

Image credits: insta

Mahashivratri: ऐसा मंदिर जहां हर 12 सालों में शिवलिंग पर गिरती बिजली

अब मिलेगा परफेक्ट फिगर,फॉलो करें TV की पार्वती का डाइट प्लान

Mahashivratri पर औरतें गलती से भी न छुए शिवलिंग,भुगतना पड़ेगा अंजाम

खुला रह जाएगा ननद का मुंह जब स्टाइल करेंगी 10 Organza Saree