Lifestyle
अगर साड़ी के पहनने के दौरान पेट की चर्बी दिखती है और आप कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज लेकर आए हैं जो इस परेशानी को खत्म कर सकते हैं।
पेट की चर्बी छुपाने के लिए शर्ट ब्लाउज डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। ये स्टाइलिश लगने के साथ पेट को भी ढंकता है। आप प्लेन और हैवी साड़ी के साथ इसे वियर कर ग्लैमरस लग सकती हैं।
आजकल टॉप डिजाइन ब्लाउज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज टीमअप करें। इसे आप फुल स्लीव में भी सिलवा सकती हैं।
माधुरी दीक्षित ने प्लेन साड़ी के साथ फ्रॉक डिजाइन ब्लाउज पेयर किया है। जो फैंसी और यूनिक लग रहा है। आप पेट की चर्बी को छुपाने के लिए टेलर से मोटे फैब्रिक पर इसे सिलवा सकती हैं।
क्रॉप टॉप में राउंड नेक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। जिसे आप मिनिमल जूलरी और हैवी बेल्ट के साथ टीमअप करें। इससे सारा ध्यान बेल्ट पर रहेगा और आपका लुक भी खिलकर आएगा।
तापसी पन्नू ने फुल स्लीव कलमकारी ब्लाउज स्पेशल टाईनोट किया है जो काफी ज्यादा सुंदर लग रही है। आप भी प्लेन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ इसे स्टाइल कर गजब लग सकती हैं।
शॉर्ट कुर्ती पैर्टन पर आप साड़ी के साथ कुर्ती डिजाइन ब्लाउज भी टीमअप कर सकती हैं। स्लीव्स के लिए पफ या फिर बलून स्लीव बेस्ट रहेंगी। ये अट्रेक्टिव लगने के साथ गजब का लुक देंगी।
मोटापा छुपाने के लिए आप हिना खान जैसा पेप्लम ब्लाउज भी चुन सकती हैं। वी नेक पैर्टन पर ये डिजाइन शानदार लुक देगी। आप चाहें तो नेक को डीप भी रखवा सकती हैं।
ब्लाउज के साथ श्रग वियर करना भी मोटापे को छुपा सकता है। जहां सारा फोकस श्रग पर रहेगा। बाजार में आजकल साड़ी विद श्रग के कई पैर्टन आराम से मिल जाएंगे।