साड़ी में नहीं दिखेगा थुलथुल पेट, वियर करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

साड़ी में नहीं दिखेगा थुलथुल पेट, वियर करें 10 यूनिक ब्लाउज डिजाइन

अब डिजाइनर साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी
Hindi

अब डिजाइनर साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी

अगर साड़ी के पहनने के दौरान पेट की चर्बी दिखती है और आप कंफर्टेबल फील नहीं करती हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज लेकर आए हैं जो इस परेशानी को खत्म कर सकते हैं। 

Image credits: social media
शर्ट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

शर्ट ब्लाउज डिजाइन

पेट की चर्बी छुपाने के लिए शर्ट ब्लाउज डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है। ये स्टाइलिश लगने के साथ पेट को भी ढंकता है। आप प्लेन और हैवी साड़ी के साथ इसे वियर कर ग्लैमरस लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
टॉप डिजाइन ब्लाउज
Hindi

टॉप डिजाइन ब्लाउज

आजकल टॉप डिजाइन ब्लाउज भी खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ ऐसा ब्लाउज टीमअप करें। इसे आप फुल स्लीव में भी सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्रॉक डिजाइन ब्लाउज

माधुरी दीक्षित ने प्लेन साड़ी के साथ फ्रॉक डिजाइन ब्लाउज पेयर किया है। जो फैंसी और यूनिक लग रहा है। आप पेट की चर्बी को छुपाने के लिए टेलर से मोटे फैब्रिक पर इसे सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

क्रॉप टॉप में राउंड नेक ब्लाउज भी अच्छा ऑप्शन है। जिसे आप मिनिमल जूलरी और हैवी बेल्ट के साथ टीमअप करें। इससे सारा ध्यान बेल्ट पर रहेगा और आपका लुक भी खिलकर आएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फुल स्लीव टाइनोट ब्लाउज

तापसी पन्नू ने फुल स्लीव कलमकारी ब्लाउज स्पेशल टाईनोट किया है जो काफी ज्यादा सुंदर लग रही है। आप भी प्लेन या फिर शिफॉन साड़ी के साथ इसे स्टाइल कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कुर्ती डिजाइन ब्लाउज

शॉर्ट कुर्ती पैर्टन पर आप साड़ी के साथ कुर्ती डिजाइन ब्लाउज भी टीमअप कर सकती हैं। स्लीव्स के लिए पफ या फिर बलून स्लीव बेस्ट रहेंगी। ये अट्रेक्टिव लगने के साथ गजब का लुक देंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम ब्लाउज

मोटापा छुपाने के लिए आप हिना खान जैसा पेप्लम ब्लाउज भी चुन सकती हैं। वी नेक पैर्टन पर ये डिजाइन शानदार लुक देगी। आप चाहें तो नेक को डीप भी रखवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लेन ब्लाउज विद श्रग

ब्लाउज के साथ श्रग वियर करना भी मोटापे को छुपा सकता है। जहां सारा फोकस श्रग पर रहेगा। बाजार में आजकल साड़ी विद श्रग के कई पैर्टन आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

लो भई! अब दूसरी प्री वेडिंग के लिए तैयार राधिका-अनंत,क्रूज में सफर और

119 करोड़ का बंगला,100 करोड़ की कम्पनी, बहुत अमीर हैं Deepika Padukone

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी,अदिति राव हैदरी का डाइट चार्ट है जादू

डबल हॉट लुक में बदल देंगे काया, Janhvi Kapoor के 7 ट्रेंडी ब्लाउज