लो भई! अब दूसरी प्री वेडिंग के लिए तैयार राधिका-अनंत,क्रूज में सफर और
Hindi

लो भई! अब दूसरी प्री वेडिंग के लिए तैयार राधिका-अनंत,क्रूज में सफर और

अनंत -राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन
Hindi

अनंत -राधिका का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन

जामनगर में पहले प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन की तैयारी हो गई है। जो 29 से 1 जून तक इटली के क्रूज शिप में आयोजित किया जाएगा।

Image credits: Instagram
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में शामिल होंगे 800 मेहमान
Hindi

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में शामिल होंगे 800 मेहमान

अनंत अंबानी का प्री वेडिंग फंक्शन बेहद लग्जरी होने वाला है। यह क्रूज शिपपर होगा जो 4380KM की दूरी तय करते हुए इटली से स्विट्जरलैंड पहुंचेगा।  मेहमानों को आलीशान सुविधा दी जाएगी। 
 

Image credits: Instagram
मेहमानों की सेवा में लगेंगे 600 स्टाफ
Hindi

मेहमानों की सेवा में लगेंगे 600 स्टाफ

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए क्रूज में 600 लोगों का स्टाफ मौजूद रहेगा जो मेहमानों की हर जरूरत पूरी करेगा। 
 

Image credits: Social media
Hindi

देश-विदेश के बड़े मेहमान होंगे शामिल

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में शाहरुख खान सलमान खान के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स और नामी गिरामी बिजनेस वर्ल्ड के लोग शामिल होंगे

Image credits: Our Own
Hindi

छोटे बेटे के मुकेश अंबानी ने खर्च किए 1250 करोड़

गुजरात के जामनगर में आयोजित अनंत अंबानी के पहले प्री वेडिंग फंक्शन में 1250 करोड रुपए खर्च किए गए थे यह फंक्शन लगभग तीन दिन चला था जहां सुपरस्टार रिहाना ने परफॉर्म किया था। 
 

Image credits: Our Own
Hindi

प्री वेडिंग फंक्शन के लिए विदेश पहुंचा अंबानी परिवार

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को छोड़कर पूरी फैमिली विदेश पहुंच चुकी है जहां पर फंक्शन से जुड़े सभी तैयारियां का ध्यान रखा जा रहा है ताकि मेहमानों को कोई कमी ना हो। 

Image credits: Our Own
Hindi

12 जुलाई को शादी करेंगे अनंत-राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को होगी इससे पहले 6 से 12 जुलाई तक शादी के फंक्शन चलेंगे रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए भी मुंबई में अलग से पार्टी रखी जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

दूसरी प्री वेडिंग फंक्शन में भी खर्च हो सकते हैं करोड़ों

अनंत के पहले प्री वेडिंग फंक्शन में1250 करोड़ खर्च किए गए थे दूसरे प्री वेडिंग फंक्शन में भी हजारों करोड़ों खर्च होंगे वहीं शादी अभी बाकी है। ऐसे में यह ग्रैंड वेडिंग होने वाली है।

Image credits: social media

119 करोड़ का बंगला,100 करोड़ की कम्पनी, बहुत अमीर हैं Deepika Padukone

मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी,अदिति राव हैदरी का डाइट चार्ट है जादू

डबल हॉट लुक में बदल देंगे काया, Janhvi Kapoor के 7 ट्रेंडी ब्लाउज

300 मि. डॉलर का महल,373 Cr का जेट, ऐसी है साउदी अरब के किंग की लाइफ