खूबसूरत दिखने वाले हाथ कौन नहीं चाहता है। सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है और इससे जुड़े भी काफी तरह के नेल आर्ट डिजाइंस आपको इंटरनेट पर देखने को मिल जाएंगे।
Image credits: our own
Hindi
क्रिसमस विंटर नेल आर्ट डिजाइन
अगर आप क्रिसमस के लिए विंटर नेल आर्ट डिजाइन तलाश रही हैं तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसे बनाने के लिए आपको केवल 3 नेल पेंट कलर की आवश्यकता रहेगी
Image credits: our own
Hindi
गोल्डन नेल आर्ट
ऐसा डिजाइन आप ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह का डिजाइन देखने में काफी बोल्ड लुक देने में मदद करता है।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन नेल आर्ट
अगर आप फ्रेश लुक में पार्टी वियर नेल आर्ट ढूंढ रही हैं तो इस तरह का नेल डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। इसके लिए आपको 3 से 4 नेल पेंट की आवश्यकता रहेगी।
Image credits: our own
Hindi
स्टोन नेल आर्ट
स्टोंस नेल आर्ट बनाना बेहद आसान है। इसके लिए आप किसी मैट या ग्लॉसी शेड की नेल पेंट लगा सकती हैं और फिर नेल ग्लू की मदद से उसपर अपने मनपसंद साइज के स्टोंस चिपका सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ग्लिटर नेल आर्ट
ऐसा नेल आर्ट देखने में काफी क्लासी लुक देता नजर आ रहा है।इसे बनाने के लिए आपको नेल ग्लू, लूज ग्लिटर, ट्रांसपेरेंट नेल पेंट, कलरफुल नेल पेंट, टूथ पिक की आवश्यकता होगी।
Image credits: our own
Hindi
पिंक नेल आर्ट
इस तरह का डिजाइन देखने में काफी स्प्रिंग वाइब देता नजर आ रहा है। इसे बनाने के लिए आपको 2 से 3 कलर की नेल पोलिश चाहिए होगी। । वहीं आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकती हैं।