15 अगस्त को दिखेंगी सबसे अलग,स्टाइल करें ऐसे 8 White Salwar Suit
Hindi

15 अगस्त को दिखेंगी सबसे अलग,स्टाइल करें ऐसे 8 White Salwar Suit

15 अगस्त को पहनें डिजाइनर सूट
Hindi

15 अगस्त को पहनें डिजाइनर सूट

अगर पेशे से टीचर या प्रोफेसर हैं तो 15 अगस्त पर खास दिखना जरूरी चाहती हैं। la तो आपके लिए हम व्हाइट सूट कलेक्शन लेकर आये हैं, जिसे आप चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
चिकनकारी सूट
Hindi

चिकनकारी सूट

स्वतंत्रा दिवस पर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो जन्नत जुबैर का चिकनकारी सूट चुनें। आप 1K में इससे मिलता-जुलता सूट चुनें। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे स्टाइल कर हैवी लुक दे सकती हैं।

Image credits: Instagram
अंगरखा सूट
Hindi

अंगरखा सूट

अंगरखा सूट भी स्वतंत्रता दिवस पर परफेक्ट लुक दे सकते हैं। आप सिल्क-चंदेरी पैर्टन पर इसे ट्राई करें। ऐसे सूट हैवी होते हैं इसलिए इयररिंग्स पहनें और मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जरी वर्क कुर्ता सेट

एथनिक में भी स्टाइलिश दिखना है तो जरी वर्क कुर्ता सेट चुनें। ये कुर्ता सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप मैचिंग बैंगल्स इयररिंग्स टीमअप करें। बाजार में 2K में ऐसा सूट मिल जाएगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क कुर्ता विद पैंट

वहीं ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं प्लेन सिल्क कुर्ते को प्लाजो या व्हाइट पैंट संग वियर करें। वहीं डिफरेंट लुक मल्टीकलर दुपट्टा देगा। आप ग्लॉसी मेकअप और इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट अनारकली सूट

वहीं प्लेन सूट नहीं पसंद हैं तो फ्लोलर प्रिंट अनारकली सूट चुनें। बाजार में 2 हजार के अंदर ऐसे सूट मिल जाएंगे। जिसे आप हैवी चांदबालियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क कुर्ता सेट

एलीगेंट लुक के लिए सिल्क कुर्ता सेट चुन सकती है। बाजार-ऑनलाइन दोनों जगह इस तरह के कोआर्ड 1500 में मिल जायेंगे। ये मिनिमल मेकअप और हुकप्स के साथ प्यारा लगेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

शिफॉन सूट

वहीं बजट अच्छा-खासा है तो स्वतंत्रता दिवस पर शिफॉन सूट चुन सकती हैं। यंग गर्ल्स से मेरिड वुमन तक सभी पर ये डिजाइन खिलेगी,आप इसे गोल्डन या ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करें।

Image credits: Pinterest

इनफर्टिलिटी-लीवर समस्या से मिलेगी निजात,शुरू करें इस हरी चीज का सेवन

1K में कंप्लीट होगा लुक, रक्षाबंधन 2024 पर चुनें Kiara Advani सी साड़ी

भाभी होगी स्टाइल की दीवानी,पहनें Jacqueline Fernandez से Blouse Design

प्रीडायबिटिक पेशेंट को शुगर का खतरा 55% कम, बस ये OIL करें इस्तेमाल