अगर पेशे से टीचर या प्रोफेसर हैं तो 15 अगस्त पर खास दिखना जरूरी चाहती हैं। la तो आपके लिए हम व्हाइट सूट कलेक्शन लेकर आये हैं, जिसे आप चुन सकती हैं।
स्वतंत्रा दिवस पर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो जन्नत जुबैर का चिकनकारी सूट चुनें। आप 1K में इससे मिलता-जुलता सूट चुनें। आप ऑक्सीडेंट जूलरी संग इसे स्टाइल कर हैवी लुक दे सकती हैं।
अंगरखा सूट भी स्वतंत्रता दिवस पर परफेक्ट लुक दे सकते हैं। आप सिल्क-चंदेरी पैर्टन पर इसे ट्राई करें। ऐसे सूट हैवी होते हैं इसलिए इयररिंग्स पहनें और मेकअप मिनिमल रखें।
एथनिक में भी स्टाइलिश दिखना है तो जरी वर्क कुर्ता सेट चुनें। ये कुर्ता सेट काफी ज्यादा ट्रेंड में है। आप मैचिंग बैंगल्स इयररिंग्स टीमअप करें। बाजार में 2K में ऐसा सूट मिल जाएगा।
वहीं ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं प्लेन सिल्क कुर्ते को प्लाजो या व्हाइट पैंट संग वियर करें। वहीं डिफरेंट लुक मल्टीकलर दुपट्टा देगा। आप ग्लॉसी मेकअप और इयररिंग्स पहनें।
वहीं प्लेन सूट नहीं पसंद हैं तो फ्लोलर प्रिंट अनारकली सूट चुनें। बाजार में 2 हजार के अंदर ऐसे सूट मिल जाएंगे। जिसे आप हैवी चांदबालियों के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
एलीगेंट लुक के लिए सिल्क कुर्ता सेट चुन सकती है। बाजार-ऑनलाइन दोनों जगह इस तरह के कोआर्ड 1500 में मिल जायेंगे। ये मिनिमल मेकअप और हुकप्स के साथ प्यारा लगेगा।
वहीं बजट अच्छा-खासा है तो स्वतंत्रता दिवस पर शिफॉन सूट चुन सकती हैं। यंग गर्ल्स से मेरिड वुमन तक सभी पर ये डिजाइन खिलेगी,आप इसे गोल्डन या ऑक्सीडेंट जूलरी संग टीमअप करें।