खिल के निखरेंगी खुशी के मौके पर, चुनें Sara Ali Khan से 8 Ethnic Look
Image credits: instagram
गोल्डन ब्लू अनारकली सूट
खास फेस्टिवल रक्षाबंधन के लिए सारा अली खान के गोल्डन ब्लू अनारकली सूट को आप रिक्रिएट कर सकती हैं। की होल नेकलाइन वाला सूट देखने में बेहद गॉर्जियस लग रहा है।
Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट सीक्वेन साड़ी
कलरफुल रंगों से सजी सारा अली खान की फ्लोरल प्रिंट साड़ी फेस्टिवल पर खूब जमेगी। आप सीक्वेन वर्क वाली साड़ी भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
ऑफव्हाइट जरी वर्क सूट
गोल्डन जरी वर्क से सजे सूट में सारा अली खान का नवाबी लुक देखने लायक है। पार्टी वियर से लेकर खास मौकों तक में आप ऐसे सूट पहन रॉयल क्वीन लग सकती हैं।
Image credits: instagram
मैरून एंब्रॉयडरी सीक्वेन वर्क लहंगा
मैरून रंग के लहंगे में किया गया सीक्वेन और एंब्रॉयडरी वर्क लहंगे को रिच लुक दे रहा है। सारा अली खान ने स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग डायमंड थ्री लेयर हार वियर किया है।
Image credits: instagram
सिल्क गोटापट्टी सूट
पिंक और ग्रीन रंग के सिल्क सूट को क्या ही कहने। सारा अली खान का ये ट्रेडीशनल लुक आपके रक्षाबंधन फेस्टिव को लाजवाब बना देगा।
Image credits: instagram
पाउडर ब्लू फ्लोरल एंब्रॉयडरी लहंगा
लहंगा लुक किसी भी खास मौके में चार चांद लगा देता है। आप भी सारा अली खान के बीड्स और फ्लोरल प्रिंट से सजे इस लहंगे को पहन रक्षाबंधन सेलिब्रेट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
रेड-ब्लू पटियाला सूट
सावन के महीने में दो रगों वाले सूट रूप में नूर ला देते हैं। आप शॉर्ट कुर्ते संग पटियाला सूट और सिल्वर बॉर्डर से सजें दुपट्टे संग लुक को इनहेंस कर सकती हैं।