फेस्टिव सीजन में दिखेंगी अप्सरा,पहनें Blouse Designs के न्यू ट्रेंड
lifestyle Aug 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन 2024
राखी में साड़ी के लिए डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है तो शक्ति मोहन जैसा राउंड नेक ब्लाउज चुनें। फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर तैयार इस ब्लाउज को किसी भी प्लेन साड़ के साथ वियर कर सकती हैं।
Image credits: Shakti Mohan/instagram
Hindi
पर्ल वर्क ब्लाउज
इन दिनों पर्ल वर्क ब्लाउज डिमांड मेंं है। अगर पार्टी वियर लुक चाहिए तो ऐसा ब्लाउज चुनें। बाजार में बजट के हिसाब से पर्ल वर्क पर एक से बढ़कर एक डिजाइनर ब्लाउज मिल जाएंगे।
Image credits: Our own
Hindi
वी नेक ब्लाउज
ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देना है कुशा कपिला सा वी नेक ब्लाउज टेलर से स्टिच करायें। उन्होंने कॉटन प्रिंट साड़ी संग इसे टीमअप किया है। आप शिफॉन-साटन साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमरी वर्क ब्लाउज
करिश्मा तन्ना शिमरी ब्लैक साड़ी में बला सी खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप भीसाड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो प्लीजिंग नेकलाइन पर ब्लाउज सिलवाएं और स्लीव्स ट्रांसपेरेंट रखें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी डिसेंट लुक देते हैं। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती है तो श्वेता तिवारी के ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। आप इसे स्टिच और खरीद दोनों सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कटआउट ब्लाउज डिजाइन
कटआउट ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड फिर से लौट आया है। आप भी मिरर वर्क पर ऐसा ब्लाउज स्टिच कराये। ये फैशनेबल लगने के साथ एलीगेंट लुक देता है। जिसे लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज
यंग गर्ल्स ब्रालेट ब्लाउज की दीवानी है। सेसी लुक के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। वहीं स्मॉल ब्रेस्ट पर ये ब्लाउज ज्यादा खिलते हैं और गजब लुक देते हैं।
Image credits: instagram/ tamannaah bhatia
Hindi
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन
ट्राइगंल शेप बैकलेस ब्लाउज काफी सेसी लगते हैं। आप हैवी साड़ी के साथ या फिर लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसे टीमअप कर सकती हैं।