Lifestyle
राखी में साड़ी के लिए डिजाइनर ब्लाउज की तलाश है तो शक्ति मोहन जैसा राउंड नेक ब्लाउज चुनें। फ्लोरल प्रिंट फैब्रिक पर तैयार इस ब्लाउज को किसी भी प्लेन साड़ के साथ वियर कर सकती हैं।
इन दिनों पर्ल वर्क ब्लाउज डिमांड मेंं है। अगर पार्टी वियर लुक चाहिए तो ऐसा ब्लाउज चुनें। बाजार में बजट के हिसाब से पर्ल वर्क पर एक से बढ़कर एक डिजाइनर ब्लाउज मिल जाएंगे।
ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देना है कुशा कपिला सा वी नेक ब्लाउज टेलर से स्टिच करायें। उन्होंने कॉटन प्रिंट साड़ी संग इसे टीमअप किया है। आप शिफॉन-साटन साड़ी के साथ इसे स्टाइल करें।
करिश्मा तन्ना शिमरी ब्लैक साड़ी में बला सी खूबसूरत लग रही हैं। अगर आप भीसाड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो प्लीजिंग नेकलाइन पर ब्लाउज सिलवाएं और स्लीव्स ट्रांसपेरेंट रखें।
ऑफ शोल्डर ब्लाउज काफी डिसेंट लुक देते हैं। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद करती है तो श्वेता तिवारी के ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। आप इसे स्टिच और खरीद दोनों सकती हैं।
कटआउट ब्लाउज डिजाइन का ट्रेंड फिर से लौट आया है। आप भी मिरर वर्क पर ऐसा ब्लाउज स्टिच कराये। ये फैशनेबल लगने के साथ एलीगेंट लुक देता है। जिसे लहंगा-साड़ी दोनों संग टीमअप करें।
यंग गर्ल्स ब्रालेट ब्लाउज की दीवानी है। सेसी लुक के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। वहीं स्मॉल ब्रेस्ट पर ये ब्लाउज ज्यादा खिलते हैं और गजब लुक देते हैं।
ट्राइगंल शेप बैकलेस ब्लाउज काफी सेसी लगते हैं। आप हैवी साड़ी के साथ या फिर लहंगे को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इसे टीमअप कर सकती हैं।