Lifestyle
हर बार आप एक तरह की मेहंदी लगवाती हैं और इस बार कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन को चुन सकती है। ये डिजाइन हाथों को सुंदर बनाएगी।
इस वक्त धागे वाले मेहंदी काफी ट्रेंड में है। ये आपके हाथों को सिंपल रखने के साथ अलग लुक देेने में परफेक्ट है।
फूलों वाली मेंहदी डिजाइन उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहते। इससे आपका हाथ भरा-भरा लगता है।
लड़कियों को चेन वाली मेहंदी डिजाइन भी काफी पसंद आती है। ये दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और अट्रैक्टिव लगती है।
अगर आपको ज्यादा देर तक मेंहदी लगाने में परेशानी होती है तो आप फूल-पत्ती वाली डिजाइन को चुन सकती हैं । ये बहुत जल्द लग जाती है और दिखने में सुंदर लगती है।
कई लड़कियों को हाथों पर मेहंदी के रंग के अलावा कुछ और नहीं चाहिए होता है। ऐसे में आपके लिए भरी मेहंदी डिजाइन बेस्ट हैं।
इस वक्त फैंसी मेहंदी डिजाइन का भी काफी क्रेज हैं। अगर अपने हाथों को और सुंदर बनाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ट्राय कर करती हैं।
अगर आप मेहंदी को अलग टच देना चाहती हैं तो फैंसी फूल वाली डिजाइन को चुन सकती है। ये देखने में काफी अलग लगती है।