Raksha Bandhan 2023: इन स्टाइलिश डिजाइन संग पक्का करें मेहंदी का रंग
Image credits: pexels
इस राखी हाथों पर लगाएं स्टाइलिश मेहंदी
हर बार आप एक तरह की मेहंदी लगवाती हैं और इस बार कुछ अलग करना चाहती हैं तो आप इस डिजाइन को चुन सकती है। ये डिजाइन हाथों को सुंदर बनाएगी।
Image credits: pexels
धागे वाली मेहंदी
इस वक्त धागे वाले मेहंदी काफी ट्रेंड में है। ये आपके हाथों को सिंपल रखने के साथ अलग लुक देेने में परफेक्ट है।
Image credits: pexels
फूलों वाली मेहंदी डिजाइन
फूलों वाली मेंहदी डिजाइन उन लोगों के लिए बिल्कुल सही है जो ज्यादा मेहंदी नहीं लगाना चाहते। इससे आपका हाथ भरा-भरा लगता है।
Image credits: pexels
चेन वाली मेहंदी डिजाइन
लड़कियों को चेन वाली मेहंदी डिजाइन भी काफी पसंद आती है। ये दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और अट्रैक्टिव लगती है।
Image credits: pexels
फूल-पत्ती मेहंदी डिजाइन
अगर आपको ज्यादा देर तक मेंहदी लगाने में परेशानी होती है तो आप फूल-पत्ती वाली डिजाइन को चुन सकती हैं । ये बहुत जल्द लग जाती है और दिखने में सुंदर लगती है।
Image credits: pexels
भरी मेहंदी डिजाइन
कई लड़कियों को हाथों पर मेहंदी के रंग के अलावा कुछ और नहीं चाहिए होता है। ऐसे में आपके लिए भरी मेहंदी डिजाइन बेस्ट हैं।
Image credits: Getty
फैंसी मेहंदी डिजाइन
इस वक्त फैंसी मेहंदी डिजाइन का भी काफी क्रेज हैं। अगर अपने हाथों को और सुंदर बनाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ट्राय कर करती हैं।
Image credits: Getty
फैंसी फूल वाली डिजाइन
अगर आप मेहंदी को अलग टच देना चाहती हैं तो फैंसी फूल वाली डिजाइन को चुन सकती है। ये देखने में काफी अलग लगती है।