शुगर पेशेंट न हो परेशान, इस बार राखी पर दिल खोल कर खाएं ये पांच मिठाई
Hindi

शुगर पेशेंट न हो परेशान, इस बार राखी पर दिल खोल कर खाएं ये पांच मिठाई

अब डायबिटिक पेशेंट भी खा सकेंगे मिठाई
Hindi

अब डायबिटिक पेशेंट भी खा सकेंगे मिठाई

रक्षाबंधन का पर्व है और ये बिना मिठाई पूरा नहीं होता। डायबिटीज पेशेंट के लिए मिठाई रोग से कम नहीं। हम आपको उन मिठाइयों के बारे में बताएंगे जिसे डायबिटिक पेशेंट भी खा सकते हैं। 

Image credits: Getty
बादाम नारियल के लड्डू
Hindi

बादाम नारियल के लड्डू

बादाम नारियल लड्डू सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसे आप ड्रॉय फूट्स की मदद से तैयार कर सकती हैं। और चीनी की जगह शुगर फ्री का यूज करें। 

Image credits: social media
खजूर और मेवे की बर्फी
Hindi

खजूर और मेवे की बर्फी

खजूर सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप ड्राय फूट्स की मदद से इसे तैयार कर सकती हैं और डायबिटिक पेशेंट भी इस मिठाई का लुफ्त उठा सकते हैं। 

 

Image credits: social media
Hindi

लौकी का हलवा

लौकी को वैसे ज्यादातर लोग सब्जी के तौर पर खाते हैं लेकिन हालांकि सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। लौकी की हलवा शुगर कंट्रोल करने में मदद करता है। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

सेब और दालचीनी कॉम्पोट

सेब और दाल चीनी दोनों ही सेहत के लाभकारी होती हैं। आप सेब और दालचीनी का कॉम्पोट बना सकती है। ये शुगर के मरीजों को नुकसान नहीं करेगा। 

Image credits: social media
Hindi

बेसन के लड्डू

बेसन के लड्डू हर दुकान पर आसानी से मिल जाते हैं। यहां तक आप इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। आप शुगर फ्री बेसन के लड्डू बना सकते हैं। जो खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं। 

Image credits: Getty

ईशा गुप्ता के ये गाउन पहनकर गिराएं हुस्न की बिजली, फ्लॉन्ट करें फिगर

Raksha Bandhan 2023: इन स्टाइलिश डिजाइन संग पक्का करें मेहंदी का रंग

Raksha Bandhan 2023: राखी से पहले लगाएं ये फेसपैक, दमक उठेगा चहेरा

Anupama जैसी राखी पर पहनें 10 साड़ियां, भाई भी करेगा तारीफ