Lifestyle

ईशा गुप्ता के ये गाउन पहनकर गिराएं हुस्न की बिजली, फ्लॉन्ट करें फिगर

Image credits: insta

पाना चाहती हैं सेसी लुक, ट्राय करें ईशा गुप्ता के ये गाउन

गाउन आज बेहद कॉमन आउटफिट है और आपको समझ नहीं आ रहा कि और क्या पहनें तो आप अपने गाउन को एट्रेक्टिव बना सकती है। ईशा गुप्ता के ये गाउन आपको बेहद सेक्सी लुक देंगे।

Image credits: insta

लेग स्लिट गाउन

आप बिल्कुल स्लिम दिखना चाहती हैं तो ईशा गुप्ता का लेग स्लिट गाउन कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में काफी सुंदर है और आप फिगर को अच्छे से फ्लॉन्ट करता है। 

Image credits: insta

सीक्वेंस स्लीवलेस गाउन

एक्ट्रेस का डार्क ग्रे कलर का सीक्वेंस वाला स्लीवलेस गाउन काफी मॉर्डन है। आप अगर स्लीवलेस गाउन की तलाश में हैं तो गाउन आपने के लिए बेस्ट रहेगा। 
 

Image credits: insta

बॉडीकॉन गाउन

बॉडीकॉन गाउन हमेशा से ट्रेंड में रहा है। डीप नेक और जीरो फिगर को फ्लॉन्ट करने के लिए ये बेहतरीन है। इसके साथ ही बॉडीकॉन लुक में ग्लैमर का पूरा तड़का लगाता है। 

Image credits: insta

स्ट्रिप गाउन

अगर आप रिविलिंग गाउन की तलाश कर रही है, तो ईशा का स्ट्रिप गाउन परफेक्ट है। ये आपके नेक पार्ट को अच्छे से फ्लॉन्ट करता है और डीप नेक गाउन हॉट बनाने में कोई कमी नहीं रखता।
 

Image credits: insta

हाई स्लिट गाउन

इस वक्त हाई स्लिट गाउन का क्रेज है। अगर आप भी हाई स्लिट गाउन के लिए सोच रही हैं तो इशा गुप्ता के इस गाउन से आपको कुछ इंसिप्रेशन मिल सकता है।
 

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर गाउन

आप ऑफ शोल्डर गाउन पहहना चाहती है तो ईशा गुप्ता का ये पर्पल गाउन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। सभी स्किन टोन के साथ ये कलर फिट बैठता है और डिफरेंट लुक देता है। 

Image credits: insta

सियान ग्रीन गाउन

 चोकौर गले का सियान ग्रीन गाउन सेसी और हॉट लुक देने के लिए काफी है। फुल स्लीव्स ये गाउन काफी सुंदर है। अगर आप स्लीवलेस नहीं पहनना चाहती तो इस गाउन को ट्राय कर सकती हैं। 
 

Image credits: insta

Raksha Bandhan 2023: इन स्टाइलिश डिजाइन संग पक्का करें मेहंदी का रंग

Raksha Bandhan 2023: राखी से पहले लगाएं ये फेसपैक, दमक उठेगा चहेरा

Anupama जैसी राखी पर पहनें 10 साड़ियां, भाई भी करेगा तारीफ

Rakhi Songs: भाई-बहन के प्यार में चार चांद लगाते हैं ये फिल्म गानें