Lifestyle

नहीं दिया ध्यान तो ऑफिस में काम करने वालो को हो सकते हैं 6 हेल्थ इश्यू

Image credits: social media

समाज निर्माण के साथ वर्कर्स रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान

मजदूर दिवस उन सभी लोगों के लिए खास है जो देश और समाज की प्रगति में अमूल्य योगदान देते हैं। जानते हैं वर्कप्लेस में ऑफिस वर्कर्स को किन स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

Image credits: social media

ऑफिस में लंबे समय तक बैठने से बैक पेन की समस्या

सभी उम्र के ऑफिस वर्कर्स को बैक पेन की समस्या से गुजरना पड़ता है। बैक पेन से बचने के लिए एब्डॉमिनल स्ट्रेथनिंग एक्टिविटीज करें। इससे पीठ के दर्द से आराम मिलेगा। 

Image credits: social media

लंबे समय तक लैपटॉप देखने से Eyestrain की प्रॉब्लम

लंबे समय तक लैपटॉप में देखने से Eyestrain की प्रॉब्लम हो जाती है। इससे बचने के लिए स्प्रेडशीट फॉन्ट साइड को बड़ा रखें। कुछ समय के लिए आंखें झपकाएं और ग्रीनरी भी देखें। 

Image credits: social media

ऑफिस के शोरगुर से हो सकता है Noise stress

लोगों की बातों की आवाज, प्रिंटर, टाइपिंग आदि आवाजों से Noise stress होता है। आप इससे बचने के लिए noise reducing headphones का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 

Image credits: social media

कम फिजिकल एक्टिविटी से बढ़ रहा है मोटापा

ऑफिस में 12 घंटों तक काम करने से लोगों में मोटापे की समस्या भी बढ़ रही है। दिन में कई बार हेल्दी खाएं और रोजाना एक्सरसाइज करने से मोटापा कम किया जा सकता है। 

Image credits: social media

काम के बीच ब्रेक न लेने से होता है सिरदर्द

लगातार काम करने के कारण लोगों को सिरदर्द की समस्या होती है। इससे बचने के लिए काम के बीच में ब्रेक जरूर लें। आप ऑफिस में कुछ देर जरूर टहलें। 
 

Image credits: social media

ऑफिस में बैक्टीरिया या वायरस इंफेक्शन

ऑफिस में आप जिस टेबल में खाते हैं, जो वॉशरूम यूज कर रहे हैं, इन सबसे इंफेक्शन हो सकता है। बेहतर होगा कि हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करें और आपपास के लोगों को भी ऐसा करने को कहें। 

Image credits: social media
Find Next One