फूल जैसी खिल जाएंगी गर्मियों में, Try करें Anushka Sharma के 7 Outfits
lifestyle May 01 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
आज 36वां जन्मदिन मना रही हैं एक्ट्रेस Anushka Sharma
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 1 मई को अपना 36 वां जन्मदिन मना रही हैं। स्टाइलिश और खूबसूरत अनुष्का शर्मा के आउटफिट्स की च्वाइज परफेक्ट हैं। जानते हैं उनके Summer Outfits के बारे में।
Image credits: insta
Hindi
अनुष्का शर्मा की फ्लोरल प्रिंट मल्टीकर फ्रिल टॉप
गर्मियों में वाइब्रेंट कलर आंखों को सुकून देते हैं। लूज पैंट या फिर डेनिम के साथ आप अनुष्का शर्मा की तरह फ्लोरल प्रिंट मल्टीकर फ्रिल टॉप कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
लूज शर्ट के साथ भी स्टाइलिश दिखेंगी
अनुष्का शर्मा ने समर लुक को लूज व्हाइट शर्ट और लूज डेनिम के साथ कम्प्लीट किया है। हाथ में घड़ी कूल लुक दे रही है।
Image credits: insta
Hindi
Puff full Sleeves कॉलर शर्ट के साथ शॉर्ट पैंट
अनुष्का शर्मा के ये लुक पार्टी वियर के लिए एकदम कूल है। अगर आप कैजुअल ड्रेस आइडिया लेना चाहते हैं तो पफ स्लीव्स वाले शर्ट को शॉर्ट पैंट के सात पहनें। रेड लिपिस्टिक लगाना न भूलें।
Image credits: insta
Hindi
ट्रेडिशनल लुक के लिए गर्मियों में चूज करें फ्लोरल प्रिंट साड़ी
गर्मियों में सिर्फ कैजुअल ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेस में भी फ्लोरल प्रिंट का फैशन इन रहता है। आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टेटमेंट ईयरिंग्स टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
अनुष्का शर्मा की तरह Thigh slit dress में लगेंगी एलिगेंट
सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए चेक Thigh slit dress भी कैरी की जा सकती है।
Image credits: insta
Hindi
गर्मियों में पहनें Halter neck crop top
समर सीजन में मौसम को मात देते हुए आप Halter neck crop top ट्राई करें। आपको ऑनलाइन आपके साइज के हिसाब से 800 रुपये तक में फैशनेबल टॉप मिल जाएंगी।
Image credits: insta
Hindi
ऑफ शोल्डर डेनिम टॉप लुक को बना देगा क्रेजी
रिप्ड जींस और ऑफ शोल्डर डेनिम टॉप कॉलेज गोइंग गर्ल के लिए बेस्ट है। साथ में छोटे ईयररिंग्स से लुक को पूरा करें।