Lifestyle

75 में 25 जैसी जवानी,बस Hema Malini जैसे बंद करें इस सफेद चीज का सेवन

Image credits: Instagram

75 की उम्र में 35 वाला ग्लो

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को कौन नहीं जानता,उन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता है कि वह 75 साल की है। ऐसे में आपके लिए उनका डाइट प्लान लाए हैं जिसे फॉलो कर आप भी 35 की लगेंंगी।  

Image credits: Instagram

गर्म पानी से सुबह की शुरुआत

हेमा मालिनी सुबह जल्दी उठना पसंद करती हैं। उनकी सुबह 6 बजे तक हो जाती है। इसके साथ ही वह गर्म पानी में शहद और नींबू डालकर पीती हैं। 

Image credits: Instagram

ब्रेकफास्ट से दूर रहती हेमा मालिनी

ज्यादातर सेलेब्स फिट रहने के लिए मॉर्निंग ब्रेकफास्ट जरूरी मानते हैं तो वहीं दूसी हेमा मालिनी सुबह के नाश्ते से दूर रहती हैं। वह हैवी क्या लाइटवेट ब्रेकफास्ट से परहेज रखती हैं। 

Image credits: Instagram

योगा और रनिंग करती हेमा मालिनी

हेमा मालिनी जिम जाने की जगह योगा और रनिंग पर विश्वास करती हैं हालांकि इसे वह रोज फॉलो करती हैं। वहीं वर्कआउट में कभी-कभी उन्हें डांस करना भी पसंद है। 

Image credits: INSTA

लंच में सलाद और दाल

ब्रेकफास्ट की जगह हेमा मालिनी हैवी लंच करती है। जिसमे ज्यादातर सलाद,दाल-चावल और सब्जी होती है। वहीं क्रेविंग कंट्रोल के लिए वह दही या छाछ का सेवन करती हैं। 

Image credits: Instagram

25 सालों से नहीं खाई शुगर

हेमा मालिनी की फिटनेस का राज शुगर से दूरी भी है। उन्होंने 25 सालों से चीनी को हाथ भी नहीं लगाया है। वह चाय भी शहद या गुड़ की पीना पसंद करती हैं जो फायदेमंद होती है। 

Image credits: Instagram

डिनर में हल्का खाना

दोपहर में हैवी लंच के बाद हेमा मालिनी रात में लाइटवेट खाना पसंद करती हैं। जिसमें मूंगजाल खिचड़ी या फिर टेमोटो सूप शामिल होता है। सोने से पहले वह एक ग्लास दूध जरूर लेती हैं। 

Image credits: INSTA

MomToBe दिखने लगेंगी हॉट-शॉट,पहन कर देंखें Deepika Padukone सी 8 साड़ी

5,000 साल से इंसानों की Diet में शामिल हैं Chia seeds, जानिए 7 फायदे

भाई की शादी में लगेंगी दिलदार ननद,चुनें Isha Ambani सा लहंगा-साड़ी लुक

न जिम न डाइटिंग,अब इंजेक्शन से घटेगी चर्बी, मिली इस ड्रग को मंजूरी