दौड़ते समय इन गलतियों से बचें, वरना कमजोर हो सकते हैं आपके ज्वाइंट्स
Hindi

दौड़ते समय इन गलतियों से बचें, वरना कमजोर हो सकते हैं आपके ज्वाइंट्स

दौड़ना बेहतरीन एक्सरसाइज
Hindi

दौड़ना बेहतरीन एक्सरसाइज

दौड़ना एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, लेकिन कुछ सामान्य गलतियों से बचें।

Image credits: Pexels
दौड़ने से शरीर फिट और एक्टिव
Hindi

दौड़ने से शरीर फिट और एक्टिव

दौड़ने से वजन कम करने के साथ-साथ शरीर को फिट और एक्टिव बनाए रखा जा सकता है। लेकिन दौड़ते समय की गई कुछ गलतियों से ज्वाइंट्स कमजोर हो सकते हैं। जानते हैं इस बारे में।

Image credits: social media
सही फुटवियर चुनें
Hindi

सही फुटवियर चुनें

दौड़ने के लिए विशेष रूप से बनाए गए रनिंग शूज़ का इस्तेमाल करें, जो आपके पैरों और ज्वाइंट्स को सही सपोर्ट प्रदान करें। गलत जूतों से ज्वाइंट्स पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ सकता है।
 

Image credits: social media
Hindi

वार्म-अप करना न भूलें

दौड़ने से पहले हल्की एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग करें। बिना वार्म-अप के दौड़ने से मसल्स और ज्वाइंट्स पर सीधा असर पड़ता है।

Image credits: freepik
Hindi

सही पोज़िशन में दौड़ें

झुके हुए कंधों या गलत पैरों की स्थिति में दौड़ने से ज्वाइंट्स पर गलत तरीके से दबाव पड़ता है, जिससे दर्द और कमजोरी हो सकती है।

Image credits: freepik
Hindi

अत्यधिक दौड़ने से बचें

बहुत ज्यादा दौड़ने से मांसपेशियों और ज्वाइंट्स पर दबाव बढ़ता है। अपने शरीर को पर्याप्त आराम देना जरूरी है।

Image credits: freepik
Hindi

असमान सतह पर मत दौड़ें

कठिन और असमान सतहों पर दौड़ने से ज्वाइंट्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। समतल और नरम सतह पर दौड़ें।

Image credits: freepik

जब हार्ट अटैक आए, बस इस पोजिशन में बैठें और बचाएं जान

कैसे पहचाने पनीर असली है या नकली?

अखबार में लिपटे पकौड़े: सेहत के लिए बड़ा खतरा, जानें क्‍यों?

क्या कैंसर से लड़ने में बियर कारगरर? रिसर्च के नतीजे चौंकाने वाले