दौड़ते समय इन गलतियों से बचें, वरना कमजोर हो सकते हैं आपके ज्वाइंट्स
lifestyle Oct 22 2024
Author: Rajkumar Upadhyaya Image Credits:social media
Hindi
दौड़ना बेहतरीन एक्सरसाइज
दौड़ना एक बेहतरीन एक्सरसाइज है, लेकिन कुछ सामान्य गलतियों से बचें।
Image credits: Pexels
Hindi
दौड़ने से शरीर फिट और एक्टिव
दौड़ने से वजन कम करने के साथ-साथ शरीर को फिट और एक्टिव बनाए रखा जा सकता है। लेकिन दौड़ते समय की गई कुछ गलतियों से ज्वाइंट्स कमजोर हो सकते हैं। जानते हैं इस बारे में।
Image credits: social media
Hindi
सही फुटवियर चुनें
दौड़ने के लिए विशेष रूप से बनाए गए रनिंग शूज़ का इस्तेमाल करें, जो आपके पैरों और ज्वाइंट्स को सही सपोर्ट प्रदान करें। गलत जूतों से ज्वाइंट्स पर एक्स्ट्रा दबाव पड़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
वार्म-अप करना न भूलें
दौड़ने से पहले हल्की एक्सरसाइज और स्ट्रेचिंग करें। बिना वार्म-अप के दौड़ने से मसल्स और ज्वाइंट्स पर सीधा असर पड़ता है।
Image credits: freepik
Hindi
सही पोज़िशन में दौड़ें
झुके हुए कंधों या गलत पैरों की स्थिति में दौड़ने से ज्वाइंट्स पर गलत तरीके से दबाव पड़ता है, जिससे दर्द और कमजोरी हो सकती है।
Image credits: freepik
Hindi
अत्यधिक दौड़ने से बचें
बहुत ज्यादा दौड़ने से मांसपेशियों और ज्वाइंट्स पर दबाव बढ़ता है। अपने शरीर को पर्याप्त आराम देना जरूरी है।
Image credits: freepik
Hindi
असमान सतह पर मत दौड़ें
कठिन और असमान सतहों पर दौड़ने से ज्वाइंट्स पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। समतल और नरम सतह पर दौड़ें।