Lifestyle

देखते रह जाएंगे पतिदेव जब पहनेंगी Mahira khan के लहंगे

Image credits: our own

Yellow कामदार लहंगा

पीले कामदार लहंगे में Mahira khan एलिगेंट लग रही है गोल्डन जरी के फुल एंब्रायडर्ड लहंगे के साथ मैचिंग ज्वैलरी उनके लुक को परफेक्ट बना रही है

Image credits: our own

Pink डबल शेड लहंगा

इस लहंगे में Mahira स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने मांगटीका के साथ हाथों में गजरा पहना हुआ। आप अपनी पसंद की ज्वेलरी के साथ इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own

Pastel color लहंगा

पेस्टल कलर तो होता ही डीसेंट है, इसके साथ Mahira ने हैवी चोकर और बालों को टाई करके हेयर बैंड का कॉन्बिनेशन बनाया है।

Image credits: our own

White color लहंगा

अगर आप लहंगा भी पहनना चाहती हैं और अपना लुक सिंपल रखना चाहती हैं तो यह बेस्ट ऑप्शन है। इस लहंगे के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

Red लहंगा

यह लहंगा मैरिड लड़कियों के लिए आंख बंद करके पसंद करने वाला ऑप्शन है। Mahira ने अपने बालों को टाइटली टाई किया है आप खुले भी रख सकती हैं।

Image credits: our own

Orange लहंगा

गोटा पट्टी के हैवी काम का ऑरेंज लहंगा फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ Mahira ने ग्रीन और गोल्डन कांबिनेशन की ज्वेलरी लगाई है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।

Image credits: our own

Olive green लहंगा

ओलिव ग्रीन फुल वर्क लहंगे पर सिल्वर का काम है। यह लहंगा वैसे तो मेहंदी की रस्म के लिए एकदम परफेक्ट है लेकिन और भी फंक्शन में आप इसको ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: our own

Castleton green लहंगा

क़ैसल्टन ग्रीन लहंगे के साथ झूमर लगाकर Mahira ने अपने लुक को परफेक्ट किया है। आप भी इस लुक को भी क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: our own

झेला दर्द-सुने ताने, अब करोड़ों के स्टार्टअप की ऑनर हैं ये 5 महिलाएं

पड़ोसन भी पूछेंगी दाम, जब पहनेंगी Mahira Khan के 10 सूट

बहू से बेब बनी हिना खान का विवादों से नाता

जिंदगी में होना है सफल, जरूर अपनाएं महात्मा गांधी के 10 अनमोल वचन