Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
हैवी Embroidered साड़ी के साथ बूटी प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज
एक्ट्रेस तृषा का ये लुक किसी को भी भा सकता है। पार्टी वियर के लिए आप बूटी प्रिंट फुल स्लीव ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बॉर्डर में एम्ब्रॉइडरी वर्क लुक इनहेंस कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
Black-Hued Saree के साथ दीपिका पादुकोण का नेट फुल स्लीव
प्लेन साड़ी के साथ फुल नेट डिजाइनर ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन 800 से 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फ्लोरल प्रिंट सिल्क फुल स्लीव ब्लाउज में सोनम कपूर
अगj आप लाइट सिल्क साड़ी पहनने जा रही हैं तो एक्ट्रेस सोनम कपूर की तरह फ्लोरल प्रिंट का ब्लाउज चुनें। साथ में चोकर नेकलेस संग बालिया लुक ही बदल देंगी।
Image credits: social media
Hindi
डीप वी नेक फुल स्लीव ब्लाउज में हॉट कैटरीना कैफ
नेट साड़ी के साथ कैटरीना ने फुल स्लीव फ्लोरल और एम्ब्राइडरी ब्लाउज पहना है। साथ में ड्रॉप इयरिंग्स बेहद प्यारे लग रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
Chanderi Silk साड़ी के साथकंगना रनौत का गॉर्जियस लुक
कंगना रनौत को साड़ियों से खासा लगाव है। उनके इस लुक में फुल स्लीव ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस बहुत खूबसूरत लग रहा है।
Image credits: social media
Hindi
दीपिका पादुकोण का Bejewelled full-sleeve blouse
crystals, sequins, and tassels वर्क के ब्लाउज पार्टी लुक के लिए एकदम परफेक्ट हैं। आप ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी के साथ रेड कलर Bejewelled full-sleeve blouse ट्राई करके देखें।
Image credits: social media
Hindi
Sheer Bliss Blouse विद प्लेन साड़ी में एक्ट्रेस Priya Bhavani
अगर आपको रिवीलिंग लुक पसंद हैं तो Sheer स्लीव्स वाले ब्लाउज प्लेन साड़ी में कैरी करें। ये ब्लाउज दिखने में जितने सेक्सी लगते हैं पहने में भी उतने ही आरामदायक होते हैं।