Lifestyle

गर्मियों और लू कर देंगे ये फूड्स एकदम छू, रोजाना खाने में करें शामिल

Image credits: Social media

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए खाएं गुलकंद

विटामिन सी, विटामिन बी, विटामिन के, विटामिन ई, कैल्शियम, मैग्नीशियम, कैरोटीन और कॉपर से भरपूर गुलकंद शरीर के तापमान को कम करने का काम करता है।
 

Image credits: Social media

पानी से भरपूर Watermelon को गर्मियों में कहें हां


91.45% पानी युक्त वॉटरमेलन का सेवन गर्मियों में बहुत राहत पहुंचाता है।एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर तरबूज का जूस भी आप पी सकते 

Image credits: Social media

हीट वेव से बचने के लिए खाने में शामिल करें Yogurt

प्रोबायोटिक युक्त योगर्ट या फिर दही भी हीट वेव से बचाने का काम करता है। आप अच्छे डायजेशन और गुड इम्यूनिटी के लिए दही या योगर्ट का रोजाना सेवन कर सकते है। 

Image credits: Social media

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए खाएं सत्तू और प्याज

प्याज और सत्तू का कॉम्बिनेशन और गर्मियों में हीटवेट से बचाने का काम करेगा। आप चाहे तो प्याज का रस पी सकती हैं। वहीं सत्तू का शरबत शरीर को ठंडक पहुंचाता है। 

Image credits: Social media

बटरमिल्क है गर्मियों में सबसे अच्छा ड्रिंक

अगर आप गर्मियों में कुछ पीना चाहते हैं तो सोडा ड्रिंक की बजाय छाछ का सेवन जरूर करें। शरीर को ठंडक देने के साष ही ये प्यास भी बुझाता है। 

Image credits: Social media

गर्मियों में ठंडा रखेगा बेल का शरबत

बेल का फल गर्मियों में किसी रामबाण से कम नहीं होता है। बेल के फल में कूलिंग प्रॉपर्टी होती हैं। फाइबर युक्त फल का जूस पीने से गर्मियों में पाचन भी दुरस्ता रहता है। 

Image credits: Social media

गर्मियों में खीरा खाने का स्वाद बढ़ाएगा दोगुना

खीरे में फाइबर और पानी की पर्याप्त मात्रा होती है। जहां एक ओर ये खाने का स्वाद बढ़ाता है वहीं दूसरी ओर गर्मियों में पानी की कमी को भी दूर करता है।  

Image credits: Social media

लगेंगी सोणी कुणी , जब पहनेंगी Divyanka Tripathi के शरारा सेट

गर्मियों में खिल जाएंगी गुलाब जैसी, वियर करें Arushi Sharma के outfits

50 में दिखेंगी 20 जैसी जवां, ट्राई करें Aishwarya Rai का सीक्रेट डाइट

कहीं चमचमा न जाएं आंखें, Tamannaah Bhatia के साड़ी लुक्स हैं कमाल