Lifestyle

कुंवारे लड़कों को क्यों आकर्षित करती हैं शादीशुदा भाभियां

Image credits: our own

लड़कों को पंसद आती है शादीशुदा औरतें

ये बात किसी से छुपी नहीं है की लड़कों (Bachelor) को शादीशुदा औरतें कुंवारी लड़कियों से ज्यादा पंसद आती है। इस विषय पर फ़िल्में भी बन चुकी है ,लेकिन इसके पीछे का कारण हम आपको बताएंगे। 

 

Image credits: our own

कॉन्फिडेंट होती  है शादीशुदा महिलाओं ने

शादीशुदा महिलाएं आत्मविश्वास से भरी होती हैं।  घर और ऑफिस ज़्यादा बेहतर तरीके से मैनेज करती हैं , ये कॉन्फिडेंट लड़कों को अट्रैक्ट करता है। 

 

Image credits: our own

रिश्तों को सहेजना जानती हैं शादीशुदा महिलाएं

शादीशुदा महिलाएं रिश्तों की कद्र करना जानती हैं। मायके और ससुराल में बैलेंस बेहतर तरीके से बनाती हैं। छोटे बड़े फैसले समझदारी से लेती हैं। ये मैच्युरिटी लड़कों को आकर्षित करती हैं। 

 

Image credits: our own

पार्टनर को सपोर्ट करना जानती हैं

शादीशुदा महिलाऐं अपने पार्टनर को इमोशनली और मेंटली स्पोर्ट करना जानती हैं।  तनाव में पार्टनर को मेंटली संभालती हैं और ख़ुशी में उनके साथ खुश रहती हैं, एक भी वजह है अट्रैक्शन की। 

Image credits: our own

ज़िम्मेदार होती हैं शादीशुदा महिलाऐं

शादीशुदा महिलाएं एक साथ कई ज़िम्मेदारियां संभालती हैं, पति, बच्चे , सास ससुर , मां बाप सबको टैकल करना जानती हैं शादीशुदा महिलाएं।  ये आदत भी लडकों को पसंद आती हैं। 

 

 

Image credits: our own

नखरे नहीं दिखाती हैं शादीशुदा महिलाएं

कुंवारी लड़कियों की तुलना में शादीशुदा महिलाएं नखरें कम करती हैं और छोटी छोटी खुशियों में संतुष्ट हो जाती हैं। प्रेक्टिकल नेचर लड़कों को प्रभावित करता है। 

Image credits: our own

गर्मियों और लू कर देंगे ये फूड्स एकदम छू, रोजाना खाने में करें शामिल

लगेंगी सोणी कुणी , जब पहनेंगी Divyanka Tripathi के शरारा सेट

गर्मियों में खिल जाएंगी गुलाब जैसी, वियर करें Arushi Sharma के outfits

50 में दिखेंगी 20 जैसी जवां, ट्राई करें Aishwarya Rai का सीक्रेट डाइट