गर्मियों में खिल जाएंगी गुलाब जैसी, वियर करें Arushi Sharma के outfits
lifestyle Apr 20 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
शादी के बंधन में बंध गईं एक्ट्रेस आरुषी शर्मा
जादूगर, कालापानी आदि फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस Arushi Sharma ने कास्टिंग डायरेक्टर वैभव विशांत के साथ शादी रचा ली है। जानते हैं Arushi Sharma के summer outfits के बारे में।
Image credits: instagram
Hindi
Summer Stylist Knot Top में दिखेंगी Arushi Sharma जैसी कूल
गर्मियों में नॉट टॉप का खूब पसंद किया जाता है। अगर आप फ्लोरल प्रिंट या फिर मल्टी कलर नॉट टॉप लेंगी तो गर्मियों में भी खिली-खिली दिखेंगी।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्टी डेनिम के साथ वियर करें क्रॉप टॉप
गर्ल्स के बीच शॉर्ट डेनिम विद क्रॉप टॉप ट्रेंड समर ड्रेस है। साथ में सनग्लासेस और फंकी हेयर स्टाइल लुक को इनहेंस कर देगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल ड्रेस बिन गर्मियां हैं अधूरी
Arushi Sharma ने ग्रीन और व्हाइट कलर से सजी फ्लोरल ड्रेस पहनी है। आप भी टू या थ्री कलर की फ्लोरल वन पीस ड्रेस मात्र 700 रुपये में ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गर्मियों में ऑफ शोल्डर ड्रेस के रहते हैं जलवे
कानों में सर्कल बालियां और ऑफ शोल्डर ड्रेस वाकई हिरोईन वाली फिलिंग देती है। अगर आप भी एक्ट्रेस जैला लुक कैरी करना चाहती हैं तो वॉर्डरोब में ऑफशोल्डर टॉप जरूर एड करें।
Image credits: instagram
Hindi
Ripped Jeans विद श्रृग एंड क्रॉप टॉप
एक्ट्रेस आरुषी शर्मा के समर आउटफिट के साथ ही लोकेशन भी बेहतरीन लग रही है। आप गर्मियों में अगर आउटिंग करने जा रही हैं तो Ripped Jeans के साथ क्रॉप टॉप वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
आरुषी शर्मा की तरह पहने मिरर वर्क वाला लहंगा
गर्मियों में अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो एक्ट्रेस की तरह स्लीवलेस मिरर वर्क वाली चोली के साथ लहंगा वियर कर सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमकी टीमअप करें।