लगेंगी सोणी कुणी , जब पहनेंगी Divyanka Tripathi के शरारा सेट
lifestyle Apr 20 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
शानदार शरारा कलेक्शन है Divyanka के पास
Divyanka Tripathi के देसी लुक के फैंस दीवाने हैं। उनके पास शानदार शरारा कलेक्शन है जिसे आप भी कॉपी करके लोगों को दीवाना बना सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट शरारा सेट
Divyanka ने व्हाइट शरारा सेट पहना है जिसका कुर्ता अनारकली स्टाइल में है। एक्ट्रेस ने इसके साथ सिल्वर हैवी ज्वेलरी पेयर किया है।
Image credits: our own
Hindi
हेवी एम्ब्रोइडर्ड शरारा सेट
अगर आप वेडिंग फंक्शन के लिए हैवी शरारा सूट ढूंढ रहे हैं तो Divyanka के इस सेट को कॉपी कर सकती हैं । एक्ट्रेस ने करली हेयर से अपने लुक में चार चांद लगाया है।
Image credits: our own
Hindi
रेड शरारा सेट
रेयान का यह शरारा सेट गर्मियों के लिए काफी कंफर्टेबल है। Divyanka ने सिल्वर बेली पंप पेयर किया है। मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह गॉर्जियस लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
पिंक रफल शरारा सेट
सहेली की इंगेजमेंट में जाना है तो दिव्यंका का रफल शरारा सेट बेस्ट चॉइस होगा। सिल्वर एंब्रायडर्ड शरारा सेट पर Divyanka ने सिल्वर स्टड्स पहना है लाइट मेकअप से लुक को कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन शरारा सेट
गर्मियों में अगर आप कंफर्टेबल भी रहना चाहती हैं और स्टाइलिश भी नजर आना चाहती हैं तो Divyanka Tripathi के इस कॉटन शरारा सेट को आज ही अपने वॉर्डरोब में शामिल कर लें।
Image credits: our own
Hindi
वेलवेट शरारा सेट
भाई की बारात में अलग नजर आना है तो Divyanka का कंट्रास्ट वेलवेट शरारा कुर्ता सेट आज ही खरीद ले। दिव्यंका ने इसके साथ सिल्वर झुमके पहने हैं आप चाहे तो हैवी ज्वेलरी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पिंक फ्लोरल शरारा सेट
गर्मियों के मौसम के लिए Divyanka का रायन फ्लोरल शरारा सेट मस्त लगेगा।इसके साथ ड्रॉप डेंगल इयररिंग शानदार लगेगी।