Lifestyle

पाकिस्तान का सबसे महंगा घर, मुकेश अंबानी का एंटीलिया इसके आगे है फेल

Image credits: our own

गुलबर्ग की आलीशान हवेलियां

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुलबर्ग अपनी आलीशान हवेलियों के लिए मशहूर है। यह पाकिस्तान का सबसे महंगा इलाका कहा जाता है। यहां सबसे सस्ते मकान भी 11 करोड रुपए से शुरू होते हैं

 

Image credits: our own

गुलबर्ग में है पाकिस्तान का सबसे महंगा घर

गुलबर्ग में पाकिस्तान के सभी बड़े फिल्म स्टार, अरबपति,  स्पोर्ट्स पर्सन,  पॉलिटिशियन रहते हैं और इसी इलाके में पाकिस्तान का सबसे बड़ा घर रॉयल पैलेस हाउस भी मौजूद है।

Image credits: our own

राजसी ठाठ है इस हवेली में

इस हवेली में राजसी ठाठ हैं। 10 बेडरूम, 10 बाथरूम, बड़ा गार्डन, झरना, स्विमिंग पूल, जिम, थिएटर, लाउंज  एरिया और गेराज समेत कई सुविधाएं मौजूद है।
 

Image credits: our own

मुगलिया तरीके से हुई है डिजाइनिंग

इस पैलेस को मुगलिया तरीके से डिजाइन किया गया है। हवेली में घुसते ही लगता है किसी महल में आ गए हैं।
 

Image credits: our own

विदेशी सामान से इंटीरियर डेकोरेटर

हवेली में मोरक्को की फैंसी लाइट गार्डन एरिया में अमेरिका से मंगवाए हुए पेड़ और एंट्रेंस गेट पर थाई शैली के पानी के फव्वारे लगे हैं।
 

Image credits: our own

125 करोड़ की हवेली

यह हवेली 125 करोड़ की है जिसकी तुलना भारत में मुकेश अंबानी के घर से हो रही है। जबकि मुकेश अंबानी का घर 1500 करोड़ का है।

 

Image credits: our own

सुंदरता में एंटीलिया से बहुत आगे

भले ही ये हवेली एंटीलिया जितनी महंगी नहीं है लेकिन इसकी सजावट एंटीलिया से कहीं ज़्यादा सुंदर है। 

Image credits: our own

सर्दियों में फंटते हैं होंठ ! इस उपाय से  रात भर में होगा मुलायम  

पहली प्रेगनेंसी में जुड़वा बच्चे चाहिए !बस इतने खर्च में हो जाएंगे Twin

पुरानी साड़ी भी लगेगी नई,कॉपी करें Fatima Sana Shaikh की Hacks

1500रु के बजट में लें 10 वेडिंग लहंगे! आलिया-करीना जैसी सिलवाएं चोली