Lifestyle
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में गुलबर्ग अपनी आलीशान हवेलियों के लिए मशहूर है। यह पाकिस्तान का सबसे महंगा इलाका कहा जाता है। यहां सबसे सस्ते मकान भी 11 करोड रुपए से शुरू होते हैं
गुलबर्ग में पाकिस्तान के सभी बड़े फिल्म स्टार, अरबपति, स्पोर्ट्स पर्सन, पॉलिटिशियन रहते हैं और इसी इलाके में पाकिस्तान का सबसे बड़ा घर रॉयल पैलेस हाउस भी मौजूद है।
इस हवेली में राजसी ठाठ हैं। 10 बेडरूम, 10 बाथरूम, बड़ा गार्डन, झरना, स्विमिंग पूल, जिम, थिएटर, लाउंज एरिया और गेराज समेत कई सुविधाएं मौजूद है।
इस पैलेस को मुगलिया तरीके से डिजाइन किया गया है। हवेली में घुसते ही लगता है किसी महल में आ गए हैं।
हवेली में मोरक्को की फैंसी लाइट गार्डन एरिया में अमेरिका से मंगवाए हुए पेड़ और एंट्रेंस गेट पर थाई शैली के पानी के फव्वारे लगे हैं।
यह हवेली 125 करोड़ की है जिसकी तुलना भारत में मुकेश अंबानी के घर से हो रही है। जबकि मुकेश अंबानी का घर 1500 करोड़ का है।
भले ही ये हवेली एंटीलिया जितनी महंगी नहीं है लेकिन इसकी सजावट एंटीलिया से कहीं ज़्यादा सुंदर है।