सर्दियों में फंटते हैं होंठ ! इस उपाय से  रात भर में होगा मुलायम

Lifestyle

सर्दियों में फंटते हैं होंठ ! इस उपाय से  रात भर में होगा मुलायम

Image credits: our own
<p>सर्दियां शुरू होते ही स्किन के साथ-साथ होंठ फटने की समस्या शुरू हो जाती है।<br />
<br />
 </p>

सर्दियों में फटते हैं होंठ

सर्दियां शुरू होते ही स्किन के साथ-साथ होंठ फटने की समस्या शुरू हो जाती है।

 

Image credits: our own
<p>अगर फटे होठों की करे ना करो तो अक्सर इसमें से खून निकलने लगता है और समस्या बढ़ जाती है।<br />
<br />
 </p>

लापरवाही से बढ़ता है खतरा

अगर फटे होठों की करे ना करो तो अक्सर इसमें से खून निकलने लगता है और समस्या बढ़ जाती है।

 

Image credits: our own
<p>बाजार की महंगी क्रीम इस्तेमाल करने से बेहतर है अपने किचन में मौजूद सामग्रियों से होठों को नरम बनाएं।<br />
<br />
 </p>

घरेलू उपाय से सुंदर हो जाते हैं होंठ

बाजार की महंगी क्रीम इस्तेमाल करने से बेहतर है अपने किचन में मौजूद सामग्रियों से होठों को नरम बनाएं।

 

Image credits: our own

शहद

शहद लगाने से होंठ मुलायम होते हैं क्योंकि शहर प्राकृतिक रूप से नम होता है जो होंठ को फटने से रोकता है।

 

Image credits: our own

नारियल तेल

नारियल तेल से होठों की मसाज करें। ऐसा करने से डेड स्किन बाहर निकल आती है और होंठ मुलायम हो जाते हैं

 

Image credits: our own

मलाई

मलाई नेचुरल मॉइश्चराइजर होता है रात में सोने से पहले अपने होठों पर लगाकर छोड़ दें इससे होंठ मुलायम बने रहते हैं।


 

Image credits: our own

एलोवेरा

एलोवेरा के पत्ते को साइड से कटकर जल निकले और रात को सोने से पहले इसे होठों पर लगा ले।

Image credits: our own

पहली प्रेगनेंसी में जुड़वा बच्चे चाहिए !बस इतने खर्च में हो जाएंगे Twin

पुरानी साड़ी भी लगेगी नई,कॉपी करें Fatima Sana Shaikh की Hacks

1500रु के बजट में लें 10 वेडिंग लहंगे! आलिया-करीना जैसी सिलवाएं चोली

कई बार हुए फेल,पत्नी से लिया उधार,अब हैं 37000 करोड़ के मालिक