Lifestyle
आजकल ह्यूमन फिगर मेहंदी डिजाइन काफी चलन में है जैसे कि आपको इस तस्वीर में दिख रहा है कि करवा चौथ के दिन एक पतिव्रता तैयार होकर चांद के इंतजार में खड़ी है।
इस मेहंदी डिजाइन में करवा चौथ की सारी परंपरा नजर आ रही है। इस तरह की डिजाइन थोड़ी टफ होती है लेकिन अच्छा मेहंदी आर्टिस्ट अगर बना दे तो आपका हाथ सब देखेंगे।
इस मेहंदी डिजाइन में आपको प्यार रोमांस शादी और परंपरा का संगम मिलेगा साथ ही करवा चौथ के लिए स्पेशल कोट भी लिखा हुआ है।
इस डिजाइन में एक हाथ में करवा चौथ की थाली है और दूसरे में पतिव्रता चन्नी से चांद देख रही है । वही कलाई के पास पीकॉक डिज़ाइन बनी है।
इस मेहंदी की डिजाइन में एक हाथ में पतिव्रता अपने हाथों में चन्नी लिए चांद देख रही है। तो दूसरे हाथ में पति अपने हाथ में पानी का गिलास लिए है।
अगर आप भरे हाथ की मेहंदी चाहती हैं तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है इसके साथ लाल चूड़ियां बहुत प्यारी लगेंगी।
इस मेहंदी की डिजाइन में पति-पत्नी का प्यार दिख रहा है जो आप शादी के मौके पर भी लगवा सकती हैं और करवा चौथ में भी।