Hindi

Karwa Chauth 2023-करवा चौथ में ऐसी मेहंदी लगाएं, जो पिया के मन को भाए

Hindi

ह्यूमन फिगर मेहंदी डिजाइन

आजकल ह्यूमन फिगर मेहंदी डिजाइन काफी चलन में है जैसे कि आपको इस तस्वीर में दिख रहा है कि करवा चौथ के दिन एक पतिव्रता तैयार होकर चांद के इंतजार में खड़ी है।

Image credits: our own
Hindi

करवा चौथ थीम मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में करवा चौथ की सारी परंपरा नजर आ रही है। इस तरह की डिजाइन थोड़ी टफ होती है लेकिन अच्छा मेहंदी आर्टिस्ट अगर बना दे तो आपका हाथ सब देखेंगे।

Image credits: our own
Hindi

प्रेम दर्शाती मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी डिजाइन में आपको प्यार रोमांस शादी और परंपरा का संगम मिलेगा साथ ही करवा चौथ के लिए स्पेशल कोट भी लिखा हुआ है।

Image credits: our own
Hindi

ह्यूमन फिगर और पीकॉक डिज़ाइन

इस डिजाइन में एक हाथ में करवा चौथ की थाली है और दूसरे में पतिव्रता चन्नी से चांद देख रही है । वही कलाई के पास पीकॉक डिज़ाइन बनी है।

Image credits: our own
Hindi

करवा चौथ स्पेशल मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी की डिजाइन में एक हाथ में पतिव्रता अपने हाथों में चन्नी लिए चांद देख रही है। तो दूसरे हाथ में पति अपने हाथ में पानी का गिलास लिए है।

Image credits: our own
Hindi

फुल हैंड मेहंदी डिजाइन

अगर आप भरे हाथ की मेहंदी चाहती हैं तो यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है इसके साथ लाल चूड़ियां बहुत प्यारी लगेंगी।

 

Image credits: our own
Hindi

करवा चौथ और ब्राइडल मेहंदी डिजाइन

इस मेहंदी की डिजाइन में पति-पत्नी का प्यार दिख रहा है जो आप शादी के मौके पर भी लगवा सकती हैं और करवा चौथ में भी।

Image credits: our own

Flipkart का बड़ा धमाका, Diwali Sale पर 10 हजार में खरीदें बड़ी TV

करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, अपनाएं 8 टिप्स

World Savings Day:हाथ में नहीं टिकटा पैसा? ये 8 गलतियां तो नहीं रहे आप

दीवाली पर खूब खिलेंगी आप, पहनें Aishwarya Rai के 10 सूट