दिवाली की दावत! साउथ की इन 7 मिठाई से कराएं मीठा शगुन
Hindi

दिवाली की दावत! साउथ की इन 7 मिठाई से कराएं मीठा शगुन

मैसूर पाक
Hindi

मैसूर पाक

मैसूर की शाही रसोई से उत्पन्न मैसूर पाक बेसन, घी और चीनी से बनी मुंह में पिघल जाने वाली मिठाई है। इसकी एक अनोखी बनावट होती है। इस साउथ इंडियन मिठाई के कई दीवाने मिल जाएंगे। 

Image credits: PTI
कोझुकट्टई
Hindi

कोझुकट्टई

इसे मीठा पकौड़ा कहा जा सकता है, जिसे चावल के आटे से बनाया जाता है। इसके अंदर फिलिंग होती है, जिसमें नारियल और गुड़ डाला जाता है। आप इस एमॉडक भी कह सकते हैं।

Image credits: PTI
उन्नी अप्पम
Hindi

उन्नी अप्पम

उन्नी अप्पम को चावल, गुड़, केला, भुने हुए नारियल से बनाया जाता है। इसे बनाने में भी ज्यादा समय नहीं लगता है।

Image credits: PTI
Hindi

मलाडू

मलाडू, भुनी हुई चने की दाल से बनाया जाता है। ये बेसन के लड्डुओं को कड़ी टक्कर देते हैं और प्रोटीन से काफी ज्यादा भरपूर होते हैं।

Image credits: PTI
Hindi

पाव पोली

पाव पोली, साउथ इंडिया में बनाई जाने वाली वहां की एक पारम्परिक स्वीट डिश है। वहां के लोग इसे हर त्योहार पर बनाते हैं। जो कि बहुत टेस्टी लगती है। 

Image credits: PTI
Hindi

बूरेलू

बूरेलू की फिलिंग चने, गुड़, चीनी, नारियल और इलायची पाउडर से तैयार होती है। इसे डीप फ्राई किया जाता है। साथ ही ये खुशी और उत्सव का प्रतीक हैं। 

Image credits: PTI
Hindi

पायसम

यह मीठी डिश क्रीमी टेक्सचर की होती है। इसे बादाम, दूध, चीनी और केसर से बनाया जाता है, जिसका टेक्सचर मलाईदार होता है। आम खीर की तरह इसे भी अमूमन ठंडा परोसा जाता है।

Image credits: PTI

Karwa Chauth पर वर्किंग वुमेन मिनटों में लगाएं 8 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन

Karwa Chauth 2023-करवा चौथ में ऐसी मेहंदी लगाएं, जो पिया के मन को भाए

Flipkart का बड़ा धमाका, Diwali Sale पर 10 हजार में खरीदें बड़ी TV

करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, अपनाएं 8 टिप्स