Karwa Chauth पर वर्किंग वुमेन मिनटों में लगाएं 8 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन
Hindi

Karwa Chauth पर वर्किंग वुमेन मिनटों में लगाएं 8 डिजाइनर मेहंदी डिजाइन

Hindi

karwa chauth mehndi designs full hand

अगर आप वर्किंग वुमेन हैं और करवाचौथ पर भरवाहाथ मेहंदी नहीं लगाना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए सिंपल मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं।. 

Image credits: social media
Hindi

Arabic mehndi designs for karwa chauth

अरेबिक मेहंगी सबसे सिंपल होती है।आप पत्तियों और फूल बनाकर ये मेहंदी लगा सकती हैं। अगर उंगलियों को सिंपल रखना है तो पोर भरकर छोड़ दें। 

Image credits: our own
Hindi

jewellery design (karva chauth mehndi design)

आजकल हथेली की जगह साइड पर मेहंदी लगाने का चलन है। आप ज्वेलरी लाइन डिजाइन को चुनें। ये सिंपल के साथ एट्रेक्टिव लुक देती है। हाथों में लाइट नेलपॉलिश मेहंदी में चार चांद लगाएगी। 

Image credits: our own
Hindi

simple mehndi design (latest mehndi designs for karwa chauth)

अगर आप मेहंदी लगाना ही नहीं चाहती लेकिन शगुन के लिए लगानी है तो ये डिजाइन परफेक्य है। अंगुलियों और हथेली पर फूल बना सकती हैं। ये सिंपल भी है और आपके पसंद भी। 

Image credits: our own
Hindi

Flower mehndi

फ्लावर डिजाइन मेहंदी भरी मेहंदी से ज्यादा सुंदर लगती है। आप करवाचौथ पर ये डिजाइन ट्राई करें। अगर आपको मेहंदी लगानी आती है आप खुद भी ये डिजाइन लगा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Trinational mehndi design

ट्रेडिशनल मेहंदी लगाने के लिए मेहंदी आर्टिस्ट हजारों रुपए चार्ज करते है। आप करवाचौथ पर ये डिजाइन खुद ही लगाएं। आप ये डिजाइन शादी फंक्शन में भी लगा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

Half Hand Mehndi Designs

हाफ हैंड मेहंदी ऑफिस गोइंग वुमेन के लिए परफेक्ट है। आप केवल हाथ के ऊपरी हिस्से में फ्लावर और चेन डिजाइन से ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

Bale Design

करवाचौथ पर बिल्कुल सिंपल डिजाइन के तौर पर हाथ पर बेल बनवा सकती हैं। अगर आपने एक्सटेंशन करा रखा है तो नेल आर्ट के ये सिंपल मेहंदी जचेगी। 

Image credits: pexels

Karwa Chauth 2023-करवा चौथ में ऐसी मेहंदी लगाएं, जो पिया के मन को भाए

Flipkart का बड़ा धमाका, Diwali Sale पर 10 हजार में खरीदें बड़ी TV

करवाचौथ पर खूब चढ़ेगा मेहंदी का रंग, अपनाएं 8 टिप्स

World Savings Day:हाथ में नहीं टिकटा पैसा? ये 8 गलतियां तो नहीं रहे आप