पैसा खुद चलकर आएगा घर, New Year 2024 पर गार्डन में लगाएं 7 Plants
Hindi

पैसा खुद चलकर आएगा घर, New Year 2024 पर गार्डन में लगाएं 7 Plants

Hindi

पीस लिली का पौधा

पीस लिली का पौधा बहुत ही लो मेंटेनेंस प्लांट है जिसे आप आराम से कम धूप में रख सकती हैं। इसमें एक समय पर दो-तीन फूल खिल सकते हैं। ये घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने का काम करता है।

Image credits: PTI
Hindi

बैम्बू का पौधा

फेंगशुई के हिसाब से देखें, तो इस पौधे को कई लोग लकी मानते हैं। यह बहुत ही बेहतर पौधा है जो बहुत कम मेंटेनेंस लेता है। इसे बार-बार पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

Image credits: PTI
Hindi

तुलसी का पौधा

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा लगाना और उसकी नियमित पूजा करना बेहद शुभ माना गया है। इससे घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही इसे लगाने के कई सारे स्वास्थ्य लाभ भी हैं।

Image credits: PTI
Hindi

मनी प्लांट

वास्तु में भी मनी प्लांट को घर के लिए बहुत शुभ पौधा माना गया है। कहते हैं जिस घर में मनी प्लांट का पौधा होता है, वहां धन की कमी नहीं होती। इसलिए नए साल पर इसे घर में जरूर लाएं। 

Image credits: PTI
Hindi

लौंग का पौधा

माना जाता है कि लौंग बुरी नजर को दूर करती है और आपके सकारात्मकता बढ़ाती है। नए साल पर आप अपने घर में इसका एक पौधा लगा सकते हैं जो कि सौभाग्य अपने साथ लाएगा।

Image credits: PTI
Hindi

गेंदे का पौधा

सर्दियों का समय है और इस वक्त गेंदे का पौधा बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। इस पौधे को आप नए साल पर लगा सकती हैं। ये पौधा होम डेकोर के साथ-साथ निगेटिविटी को दूर भगाता है। 

Image credits: PTI
Hindi

आम का पौधा

घर के आंगन में आम का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। ऐसे में ये पौधा भी आप इस साल अपने गार्डन में लगा सकते हैं।

Image credits: PTI

बनारसी सूट में बिखेरें हुस्न का जलवा, कैरी करें ये स्टाइल

शॉर्ट हाइट में भी लगेंगी लंबी, कॉपी करें Athiya Shetty के लुक

Year Ender: 2023 में छाया गोल्डन साड़ी का जादू,यू करें रिक्रिएट

बेहद हसीन हैं दीया कुमारी की बेटी,24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन