Lifestyle

Year Ender: 2023 में छाया गोल्डन साड़ी का जादू,यू करें रिक्रिएट

Image credits: PTI

प्लेन सॉटिन साड़ी

प्लेन गोल्डन सॉटिन साड़ी में मलाइका अरोड़ा कमाल लग रही हैं। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज,हैवी इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है। आप भी शादी फंक्शन में ऐसा लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: PTI

हैवी एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी

गोल्डन कलर सेंटर ऑफ एट्रेक्शन होता होता है। आप भी देवर की शादी में ग्लैम लुक के लिए कटरीना की तरह हैवी नेट एंब्रॉयडरी गोल्डन साड़ी को ऑप्शन बना सकती है। 

Image credits: PTI

टिशू साड़ी

गोल्डन टिशू साड़ी ग्लैमरस लुक देती है। आप रानी मुखर्जी की तरह टिशू साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी ज्वेलरी संग स्टाइल करें। ये अटायर लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: PTI

सीक्वेन साड़ी

2023 में सीक्वेन साड़ी का ट्रेंड रहा। आप भी डिफरेंट लुक पाने के लिए आलिया की करह गोल्डन सीक्वेन साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने झुमकी और न्यूड मेकअप चुना है। 

Image credits: PTI

गोल्डन आइवरी साड़ी

सिल्वर हो या गोल्डन आइवरी साड़ी सेलेब्स की फेवरेट रही। आप भी आइवरी वर्क साड़ी को हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज संग स्टाइल कर सकती हैं। सुहाना ने अटायर के साथ नो ज्वेलरी लुक चुना है। 

Image credits: instagram

सिल्वर वर्क गोल्डन लहंगा

सिल्वर वर्क गोल्डन लहंगे में करीना कपूर बेहद हसीन नजर आ रही हैं। उन्होंने वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज और नो ज्वेलरी से लुक कंप्लीट किया। आप बहन की शादी में ये आउटफिट पहन सकती हैं। 

Image credits: our own

शाइनी गोल्डन साड़ी

कियारा शाइन गोल्डन साड़ी में सेसी गोल्स दे रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्रालेट ब्लाउज पहना है। स्मोकी आइज उन्हें ग्लैमरस लुक दे रही हैं। आप भी आउटफिट से लाइमलाइट लूट सकती हैं। 

Image credits: our own

पर्ल वर्क साड़ी

2023 में पर्ल वर्क साड़ी भी खूब ट्रेंड में रही। कृति सेनन ने पर्ल वर्क हैवी साड़ी को मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज संंग पेयर किया है। एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ ग्लॉसी मेकअप चुना। 

Image credits: our own

बेहद हसीन हैं दीया कुमारी की बेटी,24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन

एक कथा का कितना चार्ज लेती हैं जया किशोरी,कहां करती हैं खर्च ? जानें

प्रेग्नेंट वुमन रुबीना दिलैक की डाइट को फॉलो करें- होंगे हेल्दी बच्चे

OMG ! नीता अंबानी के फुटवियर में भी हीरे, हर साल तैयार होता है बजट