आप भी बनारसी साड़ी से अदिति राव हैदरी की तरह ब्लैक सिल्वर कुर्ती बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे ब्लेक स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टे संग पेयर किया है। आप पैंट को भी ऑप्शन बना सकती हैं।
इस साल मैटेलिक बनारसी सूट खूब पसंद किए गए। आप भी आलिया भट्ट की तरह पुरानी बनारसी साड़ी से ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी और लाइट मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
नगरगिस फाकरी ने ब्लू बनारसी घेरदार कुर्ती को नॉर्मल पैंट कैरी की है। आप भी ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। यू दिखने में हैवी लगते हैं इसके साथ अट्रेक्टिव लुक देते हैं।
गोल्डन कलर सूट और साड़ी दोनों के लिए परफेक्ट हैं। आप भी सोनम कपूर की तरह मम्मी की साड़ी से सूट सिलवा सकती हैं। अलग स्टाइल के लिए मैचिंग लॉन्ग जैकेट कैरी करें।
रॉयल लुक पसंद हैं तो रश्मिका की तरह कॉलर बनारसी सूट पहनें। आप घेरदार प्लाजो के साथ इस कुर्ती को वियर कर सकती हैं। न्यूड मेकअप आउटफिट के साथ जंचेगा।
इन दिनों लॉन्ग बनारसी कुर्ती विद प्रिंटेड प्लाजो खूब पसंद किएजा रहे हैं। आप भी रानी मुखर्जी के आउटफिट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। अटायर को अलग टच देने के लिए हैवी दुपट्टा कैरी करें।
बनारसी शरारा सेट भी कमाल लगते हैं। आप दीपिका की तरह मैटेलिक बनारसी गरारा सेट को वेडिंग फंक्शन के लिए ऑप्शन बना सकती हैं।
शादी में सबसे जुदा दिखने की चाहत हैं तो करिश्मा कपूर का बनारसी पटियाला सूट परफेक्ट है। आप वी नेक कुर्ती को कंट्रास्ट पटियाला और दुपट्टे के साथ पेयर करें। मेकअप हल्का डार्क रखें।