बनारसी सूट में बिखेरें हुस्न का जलवा, कैरी करें ये स्टाइल
Hindi

बनारसी सूट में बिखेरें हुस्न का जलवा, कैरी करें ये स्टाइल

ब्लैक बनारसी लॉन्ग कुर्ती
Hindi

ब्लैक बनारसी लॉन्ग कुर्ती

आप भी बनारसी साड़ी से अदिति राव हैदरी की तरह ब्लैक सिल्वर कुर्ती बनवा सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसे ब्लेक स्कर्ट और मैचिंग दुपट्टे संग पेयर किया है। आप पैंट को भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own
मैटेलिक सूट
Hindi

मैटेलिक सूट

इस साल मैटेलिक बनारसी सूट खूब पसंद किए गए। आप भी आलिया भट्ट की तरह पुरानी बनारसी साड़ी से ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। सिल्वर ज्वेलरी और लाइट मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own
बनारसी घेरदार कुर्ती
Hindi

बनारसी घेरदार कुर्ती

नगरगिस फाकरी ने ब्लू बनारसी घेरदार कुर्ती को नॉर्मल पैंट कैरी की है। आप भी ऐसा सूट सिलवा सकती हैं। यू दिखने में हैवी लगते हैं इसके साथ अट्रेक्टिव लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

गोल्डन बनारसी सूट

गोल्डन कलर सूट और साड़ी दोनों के लिए परफेक्ट हैं। आप भी सोनम कपूर की तरह मम्मी की साड़ी से सूट सिलवा सकती हैं। अलग स्टाइल के लिए मैचिंग लॉन्ग जैकेट कैरी करें। 

Image credits: our own
Hindi

कॉलर नेक बनारसी सूट

रॉयल लुक पसंद हैं तो रश्मिका की तरह कॉलर बनारसी सूट पहनें। आप घेरदार प्लाजो के साथ इस कुर्ती को वियर कर सकती हैं। न्यूड मेकअप आउटफिट के साथ जंचेगा। 

Image credits: our own
Hindi

लॉन्ग कुर्ती विद प्रिंटेड प्लाजो

इन दिनों लॉन्ग बनारसी कुर्ती विद प्रिंटेड प्लाजो खूब पसंद किएजा रहे हैं। आप भी रानी मुखर्जी के आउटफिट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। अटायर को अलग टच देने के लिए हैवी दुपट्टा कैरी करें। 

Image credits: our own
Hindi

शरारा सेट

बनारसी शरारा सेट भी कमाल लगते हैं। आप दीपिका की तरह मैटेलिक बनारसी गरारा सेट को वेडिंग फंक्शन के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बनारसी पटियाला सूट

शादी में सबसे जुदा दिखने की चाहत हैं तो करिश्मा कपूर का बनारसी पटियाला सूट परफेक्ट है। आप वी नेक कुर्ती को कंट्रास्ट पटियाला और दुपट्टे के साथ पेयर करें। मेकअप हल्का डार्क रखें।

Image credits: our own

शॉर्ट हाइट में भी लगेंगी लंबी, कॉपी करें Athiya Shetty के लुक

Year Ender: 2023 में छाया गोल्डन साड़ी का जादू,यू करें रिक्रिएट

बेहद हसीन हैं दीया कुमारी की बेटी,24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन

एक कथा का कितना चार्ज लेती हैं जया किशोरी,कहां करती हैं खर्च ? जानें