बेहद हसीन हैं दीया कुमारी की बेटी,24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन
Hindi

बेहद हसीन हैं दीया कुमारी की बेटी,24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन

Hindi

कौन हैं राजकुमारी दीया कुमारी की बेटी ?

राजस्थान में राजकुमारी दीया कुमारी डिप्टी सीएम का पद संभाल रही हैं। वह खूबसूरती के साथ कुशल नेतृत्व के लिए जानी जाती हैं लेकिन उनकी बेटी गौरवी सुंदरता में उन्हें भी मात देती हैं। 
 

Image credits: social media
Hindi

बेहद ग्लैमरस हैं गौरवी कुमारी

दीया कुमारी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बेटी का नाम गौरवी कुमारी हैं,जो फैशनिस्टा हैं। वह सुंदरता में मां दीया कुमारी को भी मात देती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

अमेरिका से की पढ़ाई

गौरवी कुमारी ने अमेरिका से पढ़ाई की है। उनके पास मीडिया और कम्यूनिकेशन की डिग्री है। वह फैशन की दुनिया में जाना-माना चेहरा है। 

Image credits: our own
Hindi

परनानी गायत्री देवी से गौरवी की तुलना

गौरवी की तुलना परनानी और राजमाता गायत्री देवी से की जाती है। जिन्हें पुराने वक्त में दुनिया की 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं में गिना जाता था। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

सामाजिक कार्यों से जुड़ी गौरवी कुमारी

गौरवी कुमारी भी मां दीया कुमारी की तरह सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहती हैं। इतना ही नहीं वह दीया कुमारी के कई ट्रस्टों का काम संभालती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

फैशन में गौरवी कुमारी की खास रुचि

गौरवी कुमारी को फैशन में खास रुचि है। वह मॉडलिंग और फैशन के इवेंट में हिस्सा लेती हैं। हाल में वह डायल फॉर 2023 फैशन शो शरीक हुई थीं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

कितनी है गौरवी कुमारी की नेटवर्थ ?

गौरवी कुमारी महज 24 साल की हैं। उन्होंने 24 साल की उम्र में नया मुकाम हासिल कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 740 करोड़ रुपए है।

Image credits: our own

एक कथा का कितना चार्ज लेती हैं जया किशोरी,कहां करती हैं खर्च ? जानें

प्रेग्नेंट वुमन रुबीना दिलैक की डाइट को फॉलो करें- होंगे हेल्दी बच्चे

OMG ! नीता अंबानी के फुटवियर में भी हीरे, हर साल तैयार होता है बजट

गार्डन में है स्पेस तो उसे ना करें वेस्ट, उगाएं 7 ऑर्गेनिक सब्जियां