शॉर्ट हाइट में भी लगेंगी लंबी, कॉपी करें Athiya Shetty के लुक
Hindi

शॉर्ट हाइट में भी लगेंगी लंबी, कॉपी करें Athiya Shetty के लुक

सॉटिन लहंगा
Hindi

सॉटिन लहंगा

आथिया व्हाइट सॉटिन लहंगे में कमाल लग रही हैं। आप भी ऐसा लहंगा सिल्वर स्लीवलेस ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं। नो ज्वेलरी लुक आपको शानदार लुक देगा। इस आउटफिट में आप लंबी भी लगेंगी। 

Image credits: Getty
व्हाइट लहंगा
Hindi

व्हाइट लहंगा

व्हाइट चिकनरी लहंगे को एक्ट्रेस ने कॉलर शर्ट ब्लाउज के साथ पहना है। अगर आपकी हाइट कम है तो ये लुक ट्राई करें। आप नो ज्वेलरी लुक और बन के साथ डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: Getty
हैवी स्कर्ट विद श्रग
Hindi

हैवी स्कर्ट विद श्रग

अगर घर में शादी और आउटफिट में लंबा दिखने की चाहत को आथिया की तरह हैवी स्कर्ट विद श्रग चुने। आप श्रग की जगह ओपन कोट को भी ऑप्शन बना सकती है। मेकअप मिनिमल रखें। 

Image credits: Getty
Hindi

बंधनी लहंगा

पिंक बंधनी लहंगे में आथिया कमाल लग रही हैं। आप भी घेरदार लहंगे को सिंपल ब्लाउज संग पेयर एट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। आप हैवी ज्वेलरी के बजाय केवल इयररिंग्स पहनें। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी लहंगा

आथिया शेट्टी व्हाइट शिफॉन लहंगे और बनारसी ब्लाउज में स्टनिंग लग रही हैं। आप भी इस तरह का लुक रिक्रिएट कर पा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल लहंगा

शॉर्ट हाइट में लंबा दिखना है ततो स्टेट फ्लोरल लहंगा पहने है। ये ज्यादा हैवी भी नहीं होता और दिखने में सुंदर लगता है। आप भी आथिया की तरह नो ज्वेलरी लुक से अटायर को टचअप दें। 

Image credits: instagram
Hindi

घेरदार सूट

अगर आपकी भी हाइट कम हैं तो हैवी आउटफिट पहनने से बचें।आप आथिया की तरह प्लेन सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। इसे पैंट और चूड़ीदार पैजामी संग पेयर करें। 

Image credits: instagram

Year Ender: 2023 में छाया गोल्डन साड़ी का जादू,यू करें रिक्रिएट

बेहद हसीन हैं दीया कुमारी की बेटी,24 साल की उम्र में करोड़ों की मालकिन

एक कथा का कितना चार्ज लेती हैं जया किशोरी,कहां करती हैं खर्च ? जानें

प्रेग्नेंट वुमन रुबीना दिलैक की डाइट को फॉलो करें- होंगे हेल्दी बच्चे