Lifestyle

गिरेंगी हुस्न की बिजलियां जब पहनेंगी Alia Bhatt के 8 डिजाइनर ब्लाउज

Image credits: Social Media

आलिया भट्ट का हार्ट डीप नेकलाइन ब्लाउज

अगर आप किसी पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो आलिया भट्ट के हार्ट नेकलाइन चूज कर सकती हैं। एक्पोज लुक के लिए आप ब्रालेट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media

एम्ब्राइडरी हॉल्टर नेक ब्लाउज विद बैक पर्ल डिजाइन

इस लुक में आलिया भट्ट वाकई बहुत हॉट लग रही हैं। आप भी हैवी एम्ब्राइडरी साड़ी के साथ पर्ल वाला बैक डिजाइन रिक्रिएट करा सकती हैं। इसके लिए आपको टेलर को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। 

Image credits: Social Media

स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज

फ्लोरल साड़ी के साथ आप स्लीवलेस सीक्वेन ब्लाउज पेयर कर सकती हैं। ये स्टाइल समर में इन रहता है। साथ ही लुक को इनहेंस करने के लिए ड्रॉप ईयररिंग्स और छोटी बिंदी जरूर लगाएं। 

Image credits: Social Media

वेलवेट स्लीवलेस ब्लाउज में गॉर्जियस आलिया भट्ट

इस लुक को देखकर आपको भी लग रहा होगा कि प्लेन साड़ी-ब्लाउज के साथ भी कितना गॉर्जियस दिखा जा सकता है। आप भी प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज ट्राई करें। 

Image credits: Social Media

फ्लोरल साड़ी के साथ प्लेन साटन ब्लाउज

प्लेन साटन ब्लाउज की चमक खूबसूरती को बढ़ा देती है। आप पार्टीवियर लुक के लिए प्लेन दो या तीन साटन ब्लाउज जरूर खरीद लें। आप मैचिंग के अकॉर्डिंग इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media

डोरी ब्लाउज अभी भी फैशन में हैं इन

आलिया भट्ट ने हाफ स्लीव्स के साथ डोरी ब्लाउज कैरी किया है। थ्रेड एम्ब्रॉइडरी के साथ तैयार इस ब्लाउज में बैक डोरी लुक को इनहेंस कर रही है। साथ में हैवी चोकर पहनें। 

Image credits: Social Media

हाई नेक ब्लाउज लुक में लगा देते हैं चार चांद

आलिया का ये लुक एकदम खिला-खिला लग रहा है। समर फेस्टिवल या पार्टी में ये लुक किसी को भी पसंद आएगा। आप भी फ्लोरल प्रिंट हाई नेक ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media

डीप नेक एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज

आलिया भट्ट का ये रॉयल लुक देख नजरें नहीं हट रही हैं। साथ में कानों में स्ट्ड लुक को हैवी और रॉयल बना रहे है। आप भी लाइट फ्रैबिक की साड़ी के साथ डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social Media

'साइलेंट किलर' High Blood Pressure को बिना दवा के ऐसे भगाएं दूर

बैसाखी के पर्व में लगेंगी घर की अन्नपूर्णा, सेलेब्स के Suits करें कैरी

चाहिए Uorfi Javed जैसा सेक्सी फिगर तो तुरंत खाना छोड़ दें ये 2 चीजें

सुंदर-सुशील-संस्कारी लगेंगी आप,वियर करें Jaya Kishori के Suit Designs