लगेंगी एकदम रॉयल महारानी, पहनें Mrunal Thakur की 8 लेटेस्ट साड़ियां
Hindi

लगेंगी एकदम रॉयल महारानी, पहनें Mrunal Thakur की 8 लेटेस्ट साड़ियां

हैवी थ्रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क साड़ी
Hindi

हैवी थ्रेड एम्ब्रॉइडरी वर्क साड़ी

इस लुक को क्रिएट करने के लिए आपक चिकनकारी साड़ियों की शॉपिंग करनी पड़ेगी। मल्टीकरल धागों से की गई चिकनकारी कढ़ाई साड़ी को खूबसूरत बना रही है। 

Image credits: social media
प्लेन जॉर्जट साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं मृणाल
Hindi

प्लेन जॉर्जट साड़ी में बेहद प्यारी लग रही हैं मृणाल

कई बार प्लेन साड़ी भी लुक में चार चांद लगा देती है। अगर आप भी मृणाल की तरह प्लेन  जॉर्जट साड़ी के साथ पर्ल डिजानर ब्लाउज कैरी करेंगी तो लुक इनहेंस हो जाएगा। 

Image credits: social media
फ्लोरल साटन साड़ी में महारानी लुक
Hindi

फ्लोरल साटन साड़ी में महारानी लुक

बालों में सजा लाल गुलाब, फ्लोरल रेड और व्हाइट कलर साटन साड़ी में मृणाल का लुक एकदम महारानी जैसा लग रहा है। पर्ल चोकर और स्टड्स ईयररिंग के साथ आप लुक कम्प्लीट किया गया है। 

Image credits: social media
Hindi

नेट साड़ी विद हैवी स्टोन वर्क बॉर्डर

नेट की साड़ियों का फैशन कभी भी आउट नहीं होता है। आप भी ऐसी साड़ी के साथ एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। साथ में चांद बालियां जूरूर पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी सिल्क साड़ी में मृणाल का गॉर्जियस लुक

 बनारसी सिल्क साड़ी के साथ हैवी मैचिंग चोकर पार्टी लुक को पूरा कर रहा है। आप भी इस लुक के साथ स्टड्स और बिंदी संग लुक पूरा कर सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

लाइट कलर ऑर्गेंजा साड़ी

कम बूटी प्रिंट के साथ तैयार लाइट कलर ऑर्गेंजा साड़ी गर्मियों में खूब पसंद की जाती है। आप भी मृणाल के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल शिफॉन साड़ी के साथ लेस बॉर्डर देगा एकदम रॉयल लुक

फिल्म 'सीता-रमण' में मृणाल के लुक को खूब पसंद किया गया था। शिफॉन फ्लोरल साड़ी के साथ कॉलर ब्लाउज के साथ आप भी रॉयल लग सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ थ्रेड एम्ब्राइडरी साड़ी

गर्मियों में लाइट फैब्रिक साड़ियां बेहद आराम दायक होती हैं। चिकनकारी कढ़ाई वाली साड़ी के साथ ड्रॉप डाउन ईयररिंग्स बेहद प्यारे लग हैं। 

Image credits: social media

गिरेंगी हुस्न की बिजलियां जब पहनेंगी Alia Bhatt के 8 डिजाइनर ब्लाउज

'साइलेंट किलर' High Blood Pressure को बिना दवा के ऐसे भगाएं दूर

बैसाखी के पर्व में लगेंगी घर की अन्नपूर्णा, सेलेब्स के Suits करें कैरी

चाहिए Uorfi Javed जैसा सेक्सी फिगर तो तुरंत खाना छोड़ दें ये 2 चीजें