Lifestyle
साइलेंट कैंसर के लक्षण आमतौर पर अन्य आम बीमारियों से मिलते हुए लगते हैं। ध्यान न देने पर कैंसर पूरे शरीर में फैलने लगता है। जानिए क्या हैं कैंसर के साइलेंट लक्षण
जरूरी नहीं है कि गांठ होने पर उभार महसूस हो। कई बार शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूने भर से ही गांठ महसूस होती है। ये भी कैंसर का ही लक्षण है।
कैंसर के साइलेंट लक्षणों में वजन कम होना आम है। जब बॉडी सेल्स तेजी से डिवाइड होती हैं तो एनर्जी का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस कारण से वजन में कमी आने लगते हैं।
कैंसर में फीवर शरीर की कमजोरी और थकान के कारण महसूस हो सकता है। कई बार लोग लगाताक बुखार को इग्नोर कर देते हैं। जबकि ये कैंसर का साइलेंट लक्षण हो सकता है।
अगर आप हेल्दी फूड्स खा रहे हैं, 8 घंटे की नींद ले रहे हैं फिर भी थकान महसूस कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। थकान कैंसर का साइलेंट लक्षण हो सकता है।
शरीर में तिल या मस्सा होना आम बात है। अगर आपके शरीर के तिल या मस्से का रंग या आकार बदल रहा है तो इस पर ध्यान जरूर दें। ये किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।
महिलाओं में पीरियड्स में ब्लीडिंग आम है लेकिन बिना पीरियड्स के खून आना, शरीर के किसी हिस्से से खून का लगातार बहाव कैंसर का लक्षण हो सकता है।
जब गले या डायजेस्टिव सिस्टम के किसी हिस्से में कैंसरस गांठ होती है तो भूख पर सीधा असर पड़ता है। कैंसर के लक्षणों में खाना गले में अटकना और भूख न लगना शामिल है।