सावधान! कैंसर के साइलेंट लक्षणों को न करें इग्नोर, जान पर आ सकती आफत
Hindi

सावधान! कैंसर के साइलेंट लक्षणों को न करें इग्नोर, जान पर आ सकती आफत

Hindi

कैंसर के साइलेंट लक्षण दिखते हैं आम

साइलेंट कैंसर के लक्षण आमतौर पर अन्य आम बीमारियों से मिलते हुए लगते हैं। ध्यान न देने पर कैंसर पूरे शरीर में फैलने लगता है। जानिए क्या हैं कैंसर के साइलेंट लक्षण

Image credits: social media
Hindi

शरीर में गांठ महसूस होना

जरूरी नहीं है कि गांठ होने पर उभार महसूस हो। कई बार शरीर के विभिन्न हिस्सों को छूने भर से ही गांठ महसूस होती है। ये भी कैंसर का ही लक्षण है।

Image credits: social media
Hindi

शरीर के वजन में कमी है कैंसर का साइलेंट लक्षण

कैंसर के साइलेंट लक्षणों में वजन कम होना आम है। जब बॉडी सेल्स तेजी से डिवाइड होती हैं तो एनर्जी का ज्यादा इस्तेमाल होता है। इस कारण से वजन में कमी आने लगते हैं। 
 

Image credits: social media
Hindi

कैंसर में फीवर आना

कैंसर में फीवर शरीर की कमजोरी और थकान के कारण महसूस हो सकता है। कई बार लोग लगाताक बुखार को इग्नोर कर देते हैं। जबकि ये कैंसर का साइलेंट लक्षण हो सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

शरीर को हर वक्त महसूस हो सकती है थकान

अगर आप हेल्दी फूड्स खा रहे हैं, 8 घंटे की नींद ले रहे हैं फिर भी थकान महसूस कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। थकान कैंसर का साइलेंट लक्षण हो सकता है। 
 

Image credits: social media
Hindi

शरीर में तिल या मस्से का बड़ा होना हो सकता है कैंसर का लक्षण

शरीर में तिल या मस्सा होना आम बात है। अगर आपके शरीर के तिल या मस्से का रंग या आकार बदल रहा है तो इस पर ध्यान जरूर दें। ये किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।
 

Image credits: social media
Hindi

शरीर से खून का बहाव

महिलाओं में पीरियड्स में ब्लीडिंग आम है लेकिन बिना पीरियड्स के खून आना, शरीर के किसी हिस्से से खून का लगातार बहाव कैंसर का लक्षण हो सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

गले में खाने का अटकना या भूख न लगना

जब गले या डायजेस्टिव सिस्टम के किसी हिस्से में कैंसरस गांठ होती है तो भूख पर सीधा असर पड़ता है। कैंसर के लक्षणों में खाना गले में अटकना और भूख न लगना शामिल है। 

Image credits: social media

जीरो शुगर,लो फैट, प्रोटीन खाकर Anant Ambani ने घटाया था 108 किलो वज़न

एक लीटर दूध और चिकन खा कर वेट कम किया Mahendra Singh Dhoni ने

आलिया,करीना फेल है Pakistani Actress के सामने,साड़ी में लगती है अप्सरा

सांवली लड़कियों के लिए बेस्ट है Aishwarya Rajesh के लाइट शेड कॉटन सूट