हील्स बिना दिखेंगी लंबी, Gurpurab पर पहनें ऐसे 7 सूट-सलवार डिजाइन

Lifestyle

हील्स बिना दिखेंगी लंबी, Gurpurab पर पहनें ऐसे 7 सूट-सलवार डिजाइन

Image credits: PTI
<p>आजकल लूज डिजाइन के सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं। </p>

लूज प्लाजो सूट पहनें

आजकल लूज डिजाइन के सूट को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इस तरह के सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं। 

Image credits: PTI
<p>असल में इसका चलन पाकिस्तान में ज्यादा है। इस तरीके के कलीदार स्लिट डिजाइन सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप लेगिंग या प्लाजो को स्टाइल करें। </p>

कलीदार स्लिट डिजाइन सूट

असल में इसका चलन पाकिस्तान में ज्यादा है। इस तरीके के कलीदार स्लिट डिजाइन सूट आपको मार्केट में रेडीमेड भी आसानी से मिल जाएंगे। इस सूट के साथ आप लेगिंग या प्लाजो को स्टाइल करें। 

Image credits: PTI
<p>इस तरह के जरी, जरदोजी वर्क वाले डिजाइन के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे है। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। </p>

स्ट्रैट पाकिस्तानी स्टाइल सूट डिजाइन

इस तरह के जरी, जरदोजी वर्क वाले डिजाइन के पाकिस्तानी स्टाइल सूट आजकल काफी पसंद किए जा रहे है। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: PTI

फ्लोर लेंथ सूट

थ्रेड वर्क हमेशा ही चलन में रहता है। इस तरह के खूबसूरत फ्लोर लेंथ अनारकली स्टाइल डिजाइन आपको डिजाइनर लुक देते हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: PTI

कॉटन लॉन्ग कुर्ती सलवार सूट

इस तरीके का सलवार और कुर्ते का चलन आपको पंजाबी लुक देने में मदद करेगा। इस आउटफिट को आप फैब्रिक खरीदकर खुद अपनी बॉडी के हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: PTI

पहनें प्लाजो स्टाइल सूट

आजकल प्लाजो को काफी तरह से स्टाइल किया जाने लगा है। वहीं प्लाजो के साथ आप अनारकली सूट को पहन सकती हैं। ये आपको लंबा दिखाने में मदद करते हैं।

Image credits: PTI

शरारा सलवार सूट डिजाइन

इस तरह के शरारा सलवार सूट डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1800 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इसपर आप फ्लैट जूतियां पहनकर खूब क्लासी लग सकती हैं। 

Image credits: PTI

क्रिसमस पर 30 दिनों तक बिना वीजा उठाएं इस देश का मजा

हर साड़ी लगेगी 10 हजारी, चोरी करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज डिजाइन

कियारा-तारा जैसी लगेंगी हीरोइन, सखी की शादी में पहनें 10 Ivory Lehenga

फटी एड़ियों से पाना चाहते हैं छुटकारा- अपनाएं यह घरेलू नुस्खे