हर साड़ी लगेगी 10 हजारी, चोरी करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हर साड़ी लगेगी 10 हजारी, चोरी करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज डिजाइन

मल्टी कलर ब्लाउज
Hindi

मल्टी कलर ब्लाउज

मल्टी कलर ब्लाउज किसी भी आउटफिट के साथ फिट बैठते हैं। जान्हवी ने स्लीवलेस प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज पहना है। आप  भी इस तरह का ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। 

Image credits: insta
सिल्वर डिजाइनर ब्लाउज
Hindi

सिल्वर डिजाइनर ब्लाउज

जाह्नवी कपूर सिल्वल लहंगे में हसीन लग रही हैं। उन्होंने मैंचिंग डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप रिवीलिंग ब्लाउज पहनने की सोच रही हैं तो इस डिजाइन को आप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज अटायर को मॉर्डन लुक देते हैं। आप स्कर्ट और साड़ी दोनों के साथ इस तरह के ब्लाउज वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज

जाह्नवी ने सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी बोटनेक ब्लाउज कैरी किया है। जो दिखने में मॉर्डन लुक दे रहा है। अगर आप ग्लैम लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह का ब्लाउज रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

डिजानर ब्रालेट ब्लाउज

इन दिनों ब्रालेट ब्लाउज भी खूब पसंद किए जाते हैं। आप जाह्नवी की तरह 4 स्ट्रिप ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज के साथ दुपट्टा लेने की जरुरत नहीं होती है। 

Image credits: insta
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

जाह्नवी वन शोल्डर ट्यूब ब्लाउज में ग्लैमरस लग रही हैं। आप भी ऐसा ब्लाउज बनवा सकती है। इस ब्लाउज के आप स्कर्ट और साड़ी दोनों वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सीक्वेन ब्लाउज

वी नेक सीक्वेन ब्लाउज में जाह्नवी सुंदर लग रही हैं। आप सिंपल साड़ी को सीक्वेन ब्लाउज के साथ नया लुक दे सकती हैं। आप हैवी इयररिंग्स और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: insta
Hindi

बैक लेस ब्लाउज

 जाह्नवी ने हैवी गोल्डन बैकलैस ब्लाउज पहना है जो ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप भी डोरी वाले ब्लाउज को लहंगा या साड़ी किसी के साथ भी पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

प्लेन वेलवेट ब्लाउझ

डबल शेड ग्रीन साड़ी को जाह्नवी ने प्लेन स्लीवलेस वेलवेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। आप भी इस तरह के ब्लाउज को साड़ी औऱ लहंगा दोनों के साथ टीमअप कर फैशनिस्टा लग सकती हैं। 

Image credits: insta

कियारा-तारा जैसी लगेंगी हीरोइन, सखी की शादी में पहनें 10 Ivory Lehenga

फटी एड़ियों से पाना चाहते हैं छुटकारा- अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

ठंड में 'रामबाण' उड़द की दाल की लड्डू, झटपट करें तैयार

सासू मां उतारेंगी नजर! हैक करें काजल अग्रवाल के साड़ी लुक