Lifestyle

क्रिसमस पर 30 दिनों तक बिना वीजा उठाएं इस देश का मजा

Image credits: our own

30 दिनों तक फ्री वीजा के घूम सकेंगे इंडियन टूरिस्ट

मलेशिया ने भारतीय टूरिस्ट को खुशखबरी दी है अब भारत के लोग 30 दिन तक मलेशिया में विदाउट विजा ट्रैवल कर सकते हैं। इससे पहले श्रीलंका और थाईलैंड ने भारत को यह सुविधा दी थी।

Image credits: our own

बैक पैक करिए और मलेशिया के लिए हो जाएं तैयार

वीजा फ्री होने के बाद आप मलेशिया की ट्रिप प्लान कर सकते हैं आज हम आपको मलेशिया के फेमस प्लेस बताएंगे जहां आप जा सकते हैं। 

Image credits: our own

तमन नेगारा

मलेशिया का फेमस राष्ट्रीय उद्यान तमन नेगारा घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। अगर आपको प्रकृति सुंदरता देखना पसंद है तो यहां पर आप कई सारी दुर्लभ प्रजाति के जीव‌ देख सकते हैं।

Image credits: our own

पेट्रोनस ट्विन टावर

मलेशिया में स्थित पेट्रोनस ट्विन टावर टूरिस्ट की पहली पसंद है। यह दुनिया की सबसे ऊंची जुड़वा इमारत के तौर पर जानी जाती है। यहां हर वक्त पर्यटकों की भीड़ रहती है। 

Image credits: our own

बाटू गुफा टेंपल

मलेशिया में हिंदू संस्कृति देखनी  है तो आप बाटू गुफा टेंपल जान बिल्कुल ना भूले। यहां पर हिंदू धर्म के अनेक देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित है।
 

Image credits: our own

किनाबालू

हैकिंग करने का शौक है तो मलेशिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी किनाबालू जरूर जाएं। यहां पर आप नाइट कैंपिंग के साथ बेहतरीन सनसेट देख सकते हैं। 
 

Image credits: our own

मलक्का

मलेशिया के फेमस जगहों में स्थित मलक्का घूमने के लिहाज से बेहद खूबसूरत जगह है यहां पर आप कई हिस्टोरिकल इमारत के साथ समंदर के किनारे का मजा उठा सकते हैं। 
 

Image credits: our own

पेनांग हिल

मलेशिया की सबसे खूबसूरत जगह में से एक पेनांग हिल नेचर लवर के बीत फेमस है यहां पर आप प्राकृतिक सुंदरता को कई घंटों तक निहार सकते हैं।

Image credits: our own

कुआलालंपुर

अगर आप मलेशिया का कल्चर देखना चाहते हैं तो राजधानी ‌कुआलालंपुर जरुर विजिट करें। यहां की नाइटलाइफ देखते बनती है।
 

Image credits: our own

हर साड़ी लगेगी 10 हजारी, चोरी करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज डिजाइन

कियारा-तारा जैसी लगेंगी हीरोइन, सखी की शादी में पहनें 10 Ivory Lehenga

फटी एड़ियों से पाना चाहते हैं छुटकारा- अपनाएं यह घरेलू नुस्खे

कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 5 उपाय, जरूर होगी 'धनवर्षा'