हॉट बनकर फील करेंगी कूल, जब पहनेंगी Palak Tiwari के Summer Outfits

Lifestyle

हॉट बनकर फील करेंगी कूल, जब पहनेंगी Palak Tiwari के Summer Outfits

Image credits: insta
<p>पलक तिवारी ने मस्टर्ड यलो और ब्लैक कलर में रफल साड़ी पहनी है। साथ में स्वीहार्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है। गर्मियों में आप फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी कैरी कर सकती हैं। </p>

गर्मियों में पलक तिवारी की तरह पहनें Ruffle Saree

पलक तिवारी ने मस्टर्ड यलो और ब्लैक कलर में रफल साड़ी पहनी है। साथ में स्वीहार्ट नेक ब्लाउज कैरी किया है। गर्मियों में आप फ्लोरल प्रिंट रफल साड़ी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
<p>अगर गर्मियों में कोई खास ओकेजन है तो आप पलक की तरह टू कलर शरारा कैरी कर सकती हैं। गर्मियों के हिसाब से कॉटन फैब्रिक ही चुनें ताकि शरीर को आराम महसूस हो। </p>

स्लीवलेस शरारा गर्मियों में देगा बहुत आराम

अगर गर्मियों में कोई खास ओकेजन है तो आप पलक की तरह टू कलर शरारा कैरी कर सकती हैं। गर्मियों के हिसाब से कॉटन फैब्रिक ही चुनें ताकि शरीर को आराम महसूस हो। 

Image credits: insta
<p>पलक तिवारी की ड्रेस में हॉट नज़र आ रही हैं। गर्मियों में आप भी ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पैंट या ट्राउजर कैरी कर लुक को सेक्सी बनाएं। </p>

ऑफ शोल्डर ड्रेस में हॉट अवतार

पलक तिवारी की ड्रेस में हॉट नज़र आ रही हैं। गर्मियों में आप भी ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पैंट या ट्राउजर कैरी कर लुक को सेक्सी बनाएं। 

Image credits: insta

Strap Crop Tube Top से गर्मियों में लगेंगी बेहद स्टाइलिश

अगर आप रिवीलिंग लुक को पसंद करती हैं तो क्रॉप ट्यूब टॉप कैरी करें। साथ में ढीला पैंट कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

चिकनकारी कुर्ती गर्मियों में देती है सोबल लुक

गर्मियों में सोबर लुक के लिए चिकनकारी कुर्ती लेना न भूलें। साथ में आप फैंसी झुमकी पहन लुक को कम्प्लीट करें। 

Image credits: insta

डेनिम हॉल्टर नेक टॉप पहन पलक तिवारी की तरह दिखें सोढ़ी कुड़ी

पलक तिवारी ने डेनिम हॉल्टर नेक टॉप से समर लुक पूरा किया है। साथ में थ्री लेयर्ड चेन लुक को इनहेंस कर रही है। आप भी ऐसा फंकी लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: insta

हाई थाई स्लिट ड्रेस के साथ कट-आउट लुक बना देगा सबको दीवाना

पार्टीवियर के लिए पलक तिवारी का ये लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है। आप लुक को पूरा करने के लिए ऑक्सीडाइड्स स्टड्स पहन सकती हैं।

Image credits: insta

मोटी कमर होगी 18 इंच की, फॉलो करें Jennifer Winget के Liquid लव को

फीस न मिलने पर 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस कृष्णा Depression में...

लहंगा हो या साड़ी,सभी के साथ खिलेंगे Mahira Khan के Blouse Designs

5 Dance जो शरीर की चर्बी को करेंगे कम, वेट लॉस के लिए एकदम Perfect